Karauli: खेत में काम कर रही महिला की सर्प के काटने से हुई मौत, 8 माह की गर्भवती थी
Karauli: करौली के मासलपुर थाना क्षेत्र के रतिया पुरा गांव में खेत में काम कर रही 8 माह की गर्भवती महिला को सर्प ने काट लिया. सर्प दंश से गर्भवती महिला की उसके गर्भस्थ शिशु सहित मौत हो गई. मृतका का शव करौली हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है.
Karauli: करौली, मासलपुर थाने के हेड कांस्टेबल शिव कुमार ने बताया कि रतिया पुरा गांव में परिजनों ने सर्पदंश से एक गर्भवती महिला की मौत की सूचना दी है. मृतका गीता देवी पत्नी राजपाल उम्र 42 साल निवासी रतिया पुरा है. सूचना में बताया कि महिला शनिवार दोपहर बाद खेतों में काम कर रही थी. खेत में काम करते समय महिला को अचानक से एक सर्प ने काट लिया.
इसके बाद परिजन महिला को लेकर एक देवता के स्थान पर पहुंचे. जहां से महिला को हॉस्पिटल ले जाने की बात कही.इसके बाद परिजन गर्भवती महिला को लेकर करौली हॉस्पिटल पहुंचे. हॉस्पिटल में डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन महिला के शव को अपने घर ले गए.
रविवार सुबह परिजन महिला के शव को लेकर करौली हॉस्पिटल पहुंचे है.जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.मृतका 8 माह से गर्भवती थी। मृतका के 8 पुत्रियां है. बड़ी पुत्री करीब 20 साल और छोटी पुत्री करीब 3-4 साल की है. मृतका का पति खनन श्रमिक का कार्य करता है. महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- Bank Jobs: बैंक में 9053 पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, जानें पूरी डिटेल्स