Karauli: करौली कोतवाली थानाधिकारी डॉ उदयभान ने बताया कि एसपी नारायण टोगस के निर्देशन में जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान ही डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा देते एक मुन्ना भाई पकड़ा है. साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरूद्ध किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थाना अधिकारी ने बताया कि करौली राजकीय महाविद्यालय में कोटा विश्वविद्यालय की परीक्षा चल रही हैं. इस दौरान बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सुबह 11 से 2 बजे के बीच ललित पुत्र मदनमोहन निवासी खूबनगर थाना सदर करौली के स्थान पर मुकेश पुत्र रामरूप निवासी खूबनगर थाना सदर करौली डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहा था.


परीक्षा में जांच के दौरान अधिकारीयों को फोटो मिलान नहीं होने पर संदेह हुआ. जांच की तो डमी परीक्षार्थी मुकेश निकला. जिसके बाद थाने में परीक्षा अधिनियम में मामला दर्ज कर एसआई यदुवीर सिंह ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया.


इसी प्रकार महाविधालय में कोटा विश्वविधालय की बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा में राधेश्याम के स्थान पर मासलपुर थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग डमी परीक्षार्थी बनकर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा में वीक्षक को फोटो से मिलान नहीं होने पर संदेह हुआ. संदेह पर फोटो से मिलान किया, तो परीक्षार्थी डमी निकला. उम्र आदि की जांच करने पर आरोपी नाबालिग निकला. पुलिस ने मामला दर्ज कर बाल अपचारी को निरुद्ध किया है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics- एक बार फिर 'समधियाने' पहुंची वसुंधरा राजे, निभाया समधन होने का फर्ज, खूब मिला समर्थन