Karauli: करौली के सपोटरा पुलिस थाना परिसर में समुदाय समन्वय समिति (सीएलजी) की बैठक उपखंड अधिकारी अनुज भारद्वाज की अध्यक्षता और वृत्ताधिकारी कैलादेवी गिर्राज प्रसाद मीणा के आतिथ्य में आयोजित की गई. जिसमें दीपावली के त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाने और किसी अप्रिय व किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कानूनी कार्यवाही करने की हिदायद दी गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस निरीक्षक रामखिलाड़ी मीणा ने बताया कि बैठक में छात्रावास अधीक्षक विमला मीणा ने बालिका विद्यालय से कन्याश्रम तक डेढ़ किमी दूरी पर आने जाने वाली छात्राओं को मनचलोें द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने,ग्राम रक्षकों द्वारा व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ने, कस्बे के डांग बस स्टैंड, टटवाड़ा रोड़ व कैलादेवी रोड़ पर गुजरने वाले ट्रैक्टर व जीप चालकों द्वारा तेज आवाज में ड़ेक बजाने से रोकने, सपोटरा-कुड़गांव, नारायणपुर टटवाड़ा, कालागुड़ा, जोड़ली, बगीदा रोड़ की पटरियाें पर पत्थर,बजरी, बाजरे की कड़बी रखकर अतिक्रमण करने व पटरियों पर उगे पेड़-पौधों को हटाने का मुद्दा उठाया गया.


जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने दीपावली त्यौहार पर दुकानों के आगे आड़े-तिरछे वाहन खड़े करने वाले लोगों को रोकने और जिले में लागू धारा 144 की जानकारी देते हुए सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों की रैली,बैठक आदि की अनुमति प्रशासन से लेने और उल्लंघन करने पर कार्यवाही करने की हिदायद दी गई. सीआई रामखिलाड़ी मीणा ने साइबर क्राइम की विस्तृत जानकारी देते हुए फोन आने अज्ञात व्यक्ति को ओटीपी नहीं देने व लिंक नही खोलने पर जोर दिया. उन्होने बाजार व सड़कों पर ड़ेक बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करने पर आश्वस्त किया गया. सदस्यों की विभिन्न शिकायतों का पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया . इस दौरान कमलेश सोनी, लखनलाल, मुकेश पीलोदया, श्रीमोहन, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे.


Reporter- Ashish Chaturvedi


ये भी पढ़े..


राजस्थान में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, जानिए आने वाले दिनों कैसा रहेगा मौसम


वसुंधरा राजे पुरानी सहेली के साथ मोर्निंग वॉक करते हुए आईं नजर, 34 मिनट में लगाए इतने चक्कर