Karauli: करौली के हिण्डौन सिटी में विद्या भारती संस्थान जयपुर द्वारा, प्रांत स्तरीय खो खो खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा रहे व अध्यक्षता जिला व्यवस्थापक बजरंग गोयल ने की. खेलकूद प्रतियोगिता विशिष्ट अतिथि जयपुर प्रांत सचिव अशोक पारीक, सेवानिवृत्त एसीबीईओ गोपाल सिंह गुर्जर रहें.मुख्य अतिथि कैलाश चंद मीणा ने कहा कि खेलों में जीत हार मायने नहीं रखती है, आपको अपनी क्षमता के अनुसार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ना है, खिलाड़ी को मन से नहीं हारना चाहिए, जो मन से हार जाते हैं वह आगे नहीं बढ़ पाते हैं. खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेलों से मानसिक ही नहीं शारीरिक दक्षता भी मिलती है, खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग है. मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झुंझुनूं: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की हत्या का खुलासा, SP ने लाल कोठी पर मारी रेड


प्रवक्ता नरेंद्र बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रांत स्तरीय 14, 17 व 19 वर्ष की छात्र एवं छात्रा प्रतियोगिता में चूरू, जयपुर, टोंक, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर एवं मेजबान करौली सहित 9 जिलों की  टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में लगे हुए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक बालकृष्ण वशिष्ठ, नरेंद्र बाबा, फनेंद्र कुमार शर्मा, हरीश पाठक गोपाल रोत्रवाल, रज्जो धोबी, तेज सिंह रोत्रवाल ,ओम प्रकाश डागुर, राजू लाल डागुर ,लक्ष्मी जादौन कमलेश जाट, सूरज मल सैनी अपना योगदान देंगे. प्रधानाचार्य मुरारी लाल पूर्वंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन मैदानों पर बाल वर्ग (14) में अलवर ने करौली को और सवाई माधोपुर ने दौसा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अलवर ने भरतपुर को, दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में सवाई माधोपुर ने चूरू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी तरह 17 वर्ष किशोर वर्ग में टोंक ने जयपुर को हराया, पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सवाई माधोपुर ने चूरु को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. 


19 वर्ष तरुण फाइनल मुकाबले में चूरू ने जयपुर महानगर को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया. इसी तरह बाल वर्ग बालिका 14 वर्ष में पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अलवर ने चूरू को, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में करौली ने दौसा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इसी तरह 17 वर्ष बालिका वर्ग में अलवर ने सवाई माधोपुर को और चूरू ने करौली को हराया. पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अलवर ने जयपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चूरू ने जयपुर महानगर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. उद्घाटन समारोह में मंच संचालन विद्या भारती संस्थान करौली के जिला सचिव परसराम बेनीवाल ने किया. इस दौरान सह खेल प्रमुख जयपुर प्रांत रोहिताश खेरिया, सवाई माधोपुर जिला सचिव जगदीश शर्मा, धौलपुर जिला सचिव अशोक शर्मा, स्थानीय विद्यालय के व्यवस्थापक प्रसून कुमार जैन, अध्यक्ष राधारमण गोयल मौजूद रहें. 


Reporter - Ashish Chaturvedi


करौली की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


अन्य खबरें


Aaj Ka Rashifal: धनु राशि के वैवाहिक जीवन में आएंगी खुशियां, कुंभ को परिवार की सताएगी चिंता