करौली: वृद्ध की हत्या के आरोप में तीसरा सगा भाई भी गिरफ्तार, जमीन के लिए ली थी जान
घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले मृतक के भाई ही हत्यारे निकले हैं.
Karauli: मासलपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मारपीट कर वृद्ध की हत्या के मामले का पुलिस ने हत्यारोपी तीसरे सगे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने वृद्ध की हत्या के आरोप में उसके दो सगे भाइयों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों ने भूमि विवाद को लेकर ही बड़े भाई की हत्या की थी.
यह भी पढे़ं- पानी की टंकी-दलित छात्र की मौत, कैसे गरमाई सियासत, पढ़ें जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट
घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले मृतक के भाई ही हत्यारे निकले हैं.
पुलिस ने दी यह जानकारी
मासलपुर थाना अधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि 12 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि रामधन प्रजापत पुत्र सोमवारया प्रजापत निवासी चैनपुर उसके बाजरे के खेत में घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए करौली हॉस्पिटल पहुंचाया. घायल बयान देने की स्थिति में नहीं था.
करौली से जयपुर रैफर करने पर जयपुर ले जाते समय रास्ते में घायल रामधन प्रजापत की मृत्यु हो गई. मामले में मृतक के पुत्र अमृत लाल ने अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके पिता रामधन से खेत में मारपीट कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई. मामले में एसपी नारायण टोगस ने थानाधिकारी पुरूषोत्तम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए. थानाधिकारी ने साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध आरोपी मृतक के भाई बीरबल पुत्र सोमवारया उम्र 55 साल, लज्जाराम पुत्र सोमवारया उम्र 45 साल और भंतू पुत्र सोमवारया निवासी चैनपुर से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गये तथा जमीनी विवाद को लेकर अपने भाई रामधन प्रजापत की हत्या करना कबूल कर लिया. आरोपी बीरबल, लज्जाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
फरार हो गया था हत्यारोपी
एक आरोपी भन्तू पुत्र सोमवारया प्रजापत निवासी चैनपुर मामले की भनक लगते ही फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने केशपुरा अरोदा के जंगलों से गिरफ्तार किया कर लिया है. गौरतलब है कि आरोपियों ने शनिवार को मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान ही हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर जाम लगाकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर मामले का खुलासा करने तथा हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.
Reporter- Ashish Chaturvedi
करौली की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
यह भी पढे़ं- जालोर की घटना पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आवाज को लाठी के दम पर जबरन कुचला जा रहा
यह भी पढे़ं- Jalore Dalit Student Death: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग