करौली: विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र, समय पर खाद की आपूर्ति कराने की उड़ाई मांग
विधायक पृथ्वीराज मीणा ने लिखे पत्र में कहा कि हमारे यहां रेक प्वाइंट हिंडौन सिटी में होते हुए भी हिंडौन सिटी के डीलर खाद की कालाबाजारी करते हैं, जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पाता है.
Karauli: टोडाभीम में इन दिनों चल रही खाद की कमी के चलते टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा ने जिला कलेक्टर करौली को पत्र लिखकर टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में खाद की आपूर्ति कराने के लिए एक पत्र लिखा है, जिससे की टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद मिल सके.
यह भी पढे़ं- Karauli: करौली में ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर ध्वज को दी सलामी
साथ ही पत्र मे बताया गया है कि डीएपी और यूरिया खाद की काफी किल्लत है एवं किसान की फसल बुवाई का समय अब निकट आ गया है, जिसके चलते उन्हें खाद आपूर्ति समय पर होनी चाहिए अगर खाद की आपूर्ति समय पर नहीं हुई तो किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.
विधायक पृथ्वीराज मीणा ने लिखे पत्र में कहा कि हमारे यहां रेक प्वाइंट हिंडौन सिटी में होते हुए भी हिंडौन सिटी के डीलर खाद की कालाबाजारी करते हैं, जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पाता है. ऐसे डीलरों पर सख्त कार्रवाई करें और उनके विधानसभा क्षेत्र टोडाभीम और नादौती के किसानों को खाद समय पर उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसान अपनी फसल पैदावार कर सकें.
उन्होंने पत्र में बताया है कि अब कुछ दिन बाद किसान सरसों की बुवाई का कार्य शुरू करेगा, जिसके लिए उसको डीएपी और यूरिया खाद की सख्त आवश्यकता होती है. अगर किसान को समय पर खाद नहीं मिलेगा तो उसे फसल बुवाई में काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा. इसी को देखते हुए विधायक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के नादोती और टोडाभीम में किसानों को जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की है.
आपको बता दें कि क्षेत्र में किसानों को खाद की आपूर्ति समय पर नहीं होने के चलते उनको ज्यादा कीमतों में खाद खरीदना पड़ता है, ऐसे में उनके द्वारा विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखी गई, जिस पर विधायक टोडाभीम पृथ्वीराज मीणा ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर समस्या समाधान की मांग की है. साथ ही समय से क्षेत्र में खाद उपलब्धता को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा है.
Reporter: Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें
राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन