मंत्री मीणा करणपुर डांग के दौरे पर, गांवों में मगरमच्छ के हमलों पर जताई चिंता
करौली जिले के सपोटरा में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा रविवार को करणपुर डांग क्षेत्र के दौरे पर रहे. अपने दौरे पर मंत्री ने सिमारा गांव में दूषित पेयजल से बीमार हुए लोगों के स्वास्थय की जानकारी ली.
Spotra: करौली जिले के सपोटरा में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा रविवार को करणपुर डांग क्षेत्र के दौरे पर रहे. अपने दौरे पर मंत्री ने सिमारा गांव में दूषित पेयजल से बीमार हुए लोगों के स्वास्थय की जानकारी ली. इसके साथ ही गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का भरोसा भी दिलाया.
यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप
इसके साथ ही मंत्री ने क्षेत्र में बन रहे दोहरी बांध के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए. पंचायती राज मंत्री रमेश मीना ने दलपुरा डाबिर में चंबल नदी तट पर मगरमच्छ के जरिए युवती पर हमला मामले में भी परिजनों को ढांढस बंधाया.
सिमारा गांव में मंत्री ने नलकूप के लिए विधायक कोष से 15 लाख रुपए की घोषणा के साथ ही गांव से मुख्य सड़क तक सीमेंट सड़क बनवाने की भी घोषणा की. साथ ही कहा कि, सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. गौरतलब है कि, मंत्री ने चंबल नदी के तट पर बसे गांवों में मगरमच्छ के हमला करने की घटनाओं पर भी मंत्री ने चिंता जताई. कहा कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए नदी किनारे बसे गांवों में घाटों पर फेंसिंग कराई जाएगी. मंत्री ने कहा कि आमजन और पशुधन की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता रहेंगी.
Reporter: Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें