करौली में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाली 33 प्रतिभाएं सम्मानित
करौली हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम मनाया गया. मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुए. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने ध्वजारोहण किया. उत्कृष्ट कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित.
Karauli: 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने ध्वजारोहण कर सलामी परेड की सलामी ली. इस दौरान एडीएम मुरलीधर प्रतिहार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. कार्यक्रम में जिला कलेक्टर अंकित सिंह, एसपी नारायण टोगस, डीएफओ रामानंद भाकर, सुरेश मिश्रा, एएसपी सुरेश जैफ सहित जिला स्तरीय अधिकारी और आमजन मौजूद रहे.
कार्यक्रम में जिले की शहीदों की वीरांगनाओं को मंत्री द्वारा शॉल एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया. जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 33 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया. विभिन्न स्कूली छात्रों में शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन किया. तो विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रंगारंग प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को दर्शाती झांकियों का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं व पुलिस के जवानों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई. शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र हाथों में तिरंगा लेकर जय हिंद का घोष करते हुए रैली के रूप में कार्यक्रम स्थल पहुंचे. तो लोगों में देशभक्ति की भावना जाग उठी.
गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला प्रशासन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शहर के प्रसिद्ध रणगमा तालाब पर दीपदान का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार करौली राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य नत्थू सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महेश शर्मा, कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, सीएमएचओ कार्यालय में सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीणा, जिला चिकित्सालय में पीएमओ डॉ दिनेश गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किया गया.