देव गुर्जर की हत्या के बाद सलमान व जियाउद्दीन गिरफ्तार, छह की तलाश जारी
बाइक रैली पर पथराव और आगजनी मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. सलमान और जियाउद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस, छह अन्य आरोपियों की तलाश अब भी कर रही है. बता दें कि हिंदी नववर्ष के मौके पर निकाली गई बाइक रैली के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था.
करौली: बाइक रैली पर पथराव और आगजनी मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. सलमान और जियाउद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस, छह अन्य आरोपियों की तलाश अब भी कर रही है. बता दें कि हिंदी नववर्ष के मौके पर निकाली गई बाइक रैली के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. पुलिस ने अभी तक 36 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पथराव के बाद शहर में आगजनी की घटना हुई थी, इसमें कई दुकानों और घरों में आग लगा दी गई थी. वहीं, इस घटना में पचास से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
हिन्दू नववर्ष (नव संवत्सर) के दौरान कुछ हिंदू संगठनों द्वारा बाइक रैली निकाली जा रही थी.आरोप है कि इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने रैली पर पथराव कर दिया. इसके बाद हिंसा फैल गई. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने कुछ दुकानों और वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.
1300 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
हालात तनावपूर्ण के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. शहर में निकास और प्रवेश द्वाराओं पर आवाजाही अब भी प्रतिबंधित है. जिले में 1300 से अधिक पुलिसकर्मी, 7 अग्निशमन यंत्र, दंगा रोधी वाहन तैनात किए गए हैं. दंगों की जांच एक विशेष जांच दल को दी गई है.
बीजेपी और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा
बीजेपी और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शहर का दौरा भी किया है. विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौर के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र का दौरा किया और जिला अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने सरकार पर दंगे होने देने का आरोप लगाया है और ये भी कहा है कि शहर में अशांति पूर्व नियोजित थी. ये एक प्रशासनिक विफलता है कि पुलिस को पहले की स्थिति के बारे में सतर्क नहीं किया गया था. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को दंगों पर रिपोर्ट सौंपेगा.
रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी