Sapotra: कालीसिल बांध के बसोड़ी घाट पर तैरता मिला 72 वर्षीय वृद्ध का शव, फैली मनसनी
Sapotra News: करौली के सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत बाजना के प्रसिद्ध कालीसिल बांध के बसोड़ी घाट पर सोमवार को सुबह एक 72 वर्षीय वृद्ध का शव तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई.
Karauli, Sapotra: करौली के सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत बाजना के प्रसिद्ध कालीसिल बांध के बसोड़ी घाट पर सोमवार को सुबह एक 72 वर्षीय वृद्ध का शव तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक रामखिलाडी मीना के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से शव निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सपोटरा में लाया गया. जहां शिनाख्त के बाद वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
पुलिस निरीक्षक रामखिलाडी मीना ने बताया कि हारया पुत्र बड्डे भगत निवासी डंगरिया (कैलादेवी) ने बताया कि उसके पिता बड्डे भगत पुत्र सुगन मीना बीमारी की वजह से मानसिक रूप से कमजोर थे. वह 2 नवंबर को परिवार के किसी सदस्य को बिना बताए घर से गायब हो गए. सोमवार को सुबह 11 बजे उनकी लाश बाजना गांव के पास कालीसिल बांध में तैरती हुई मिली, जिनकी मौत स्वभाविक रूप से पानी में डूबने के कारण हुई है.
यह भी पढ़ेंः कहानी रंगा-बिल्ला की, जिनके कांड से नाराज लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी पर बरसाए पत्थर
लोगों ने बांध की ओर जाने से रोका
मानसिक रूप से कमजोर मृतक बड्डे भगत ने 2 नवंबर की शाम को रामठरा में अपने परिचित के यहां खाना खाकर बसोडी नदी की ओर चला गया. जिस पर ग्रामीणों ने रात्रि विश्राम कर सुबह चले जाने की मनुहार भी की गई. लेकिन मृतक जिद करते हुए नदी की ओर चला गया, जिसकी लाश सोमवार को तैरती हुई मिली. मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं, जिनमें एक पुत्र की मौत हो चुकी है. पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को बुलाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
Reporter- Ashish Chaturvedi
यह भी पढ़ेंः गजब की कला: उड़ीसा का एक ऐसा कलाकार, जिसने ओड़िसी नृत्य करते-करते बना डाली पेंटिंग