Sapotra: मंडरायल उपखंड मुख्यालय की रोधई ग्राम पंचायत के धतुरिया पुरा गांव निवासी की ख़िरकन गांव में करेंट की चपेट में आकर गिरने से मौत हो गई. मृतक रामचंद्र पुत्र नरपत मीणा उम्र 30 वर्ष अपने मामा के यहां खिरकन गांव में मजदूरी करने गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामा के यहां सड़क किनारे दुकानों का निर्माण कार्य चल रहा था, जिस पर रामचंद्र मजदूरी करने गया था. दोपहर को वह चुनाई का कार्य कर रहा था कि अचानक ऊपर से गुजर रही 33 केवी की लाइन की चपेट में आने की वजह से वह दीवार पर से नीचे गिर गया, जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई. 


यह भी पढे़ं- टीना डाबी से तलाक के बाद इस 'कश्मीर की कली' के लिए धड़का IAS अतहर आमिर का दिल, हुए दीवाने


परिजनों को सूचना मिली तो वे तुरंत घायल रामचंद्र को मंडरायल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. वहां गंभीर हालत को देखते हुए करौली रेफर कर दिया करौली चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया. जयपुर में उपचार के दौरान रामचंद्र की मृत्यु हो गई, जिसके जैसे ही समाचार गांव में मिले परिवार में कोहराम मच गया. रामचंद्र सात भाई एवं दों बहनें थी. सभी भाई अलग-अलग रहते थे. रामचंद्र की दो लड़की एवं एक लड़का है. मासूमों को यह भी पता नहीं थी फिर उनके सिर से उनके पिता का साया हट गया है. मां की गोद में बैठी मासूम अपने पिता का आने का इंतजार कर रहे थे. मासूम और परिजनों को मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है.


परिजनों ने घटना की प्रमुख वजह लाइनों का नीचे होना एवं जर्जर एवं पुरानी लाइन समय पर नहीं बदली बताई है. उनका कहना है कि इस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन विभाग पर किसी तरह की कोई घटनाओं को लेकर जू तक नहीं रेंगती. परिजनों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से इस मामले को लेकर पहले भी शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और परेशानी जस की तस बनी हुई है. ऐसे में आगे भी इससे दुर्घटनाओं का अंदेशा लगातार बना रहता है.


Reporter- Ashish Chaturvedi


यह भी पढे़ं- बला की खूबसूरत हैं IAS टीना डाबी के पहले पति आमिर की नई बीवी, फोटोज देख जल रहीं लड़कियां


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.