करौली: एडीजी और आईजी ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से करौली दंगों को लेकर की चर्चा
करौली में 2 अप्रेल को नसंवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रव की जांच के लिए शनिवार को एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ एवं आईजी राजेश चौधरी करौली पहुंचे.
Karauli: करौली में 2 अप्रेल को नसंवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद उपद्रव की जांच के लिए शनिवार को एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ एवं आईजी राजेश चौधरी करौली पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों से उपद्रव की घटना को लेकर पूछताछ की, साथ ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया. इस दौरान सर्किट हाउस में एडीजी बीजू जॉर्ज जोसफ ने जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया से घटना को लेकर चर्चा की. साथ ही पुलिस उपाधीक्षक मनराज मीना, मामले में गठित एसआईटी के प्रभारी किशोर बुटोलिया, तत्कालीन थानाधिकारी रामेश्वर दयाल, डीएसबी शाखा प्रभारी आदि से 2 अप्रेल को हुए दंगे को लेकर जानकारी जुटाई. इस दौरान दोनों पुलिस उच्चाधिकारियों ने सर्किट हाउस के कमरे में विस्तृत रूप से स्थानीय पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर चर्चा करते हुए मामले में अब तक की कार्रवाई की जानकारी भी ली. इसके बाद वे प्रभावित स्थलों का जायजा लेने पहुंचे, बाद में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की, इस दौरान दोनों अधिकारियों ने उपद्रव की घटना के वीडियो फुटेज आदि को भी देखा.
Reporter - Ashish Chaturvedi
यह भी पढ़ें-फीस रिफंड करने में देरी, आरटीयू पर 11 हजार का हर्जाना
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें