स्टेशनरी की दुकान का ताला तोड़कर 5 हजार नकदी ले गए चोर, कलेक्ट्रेट के सामने है दुकान
चोरों ने शटर के ताले तोड़कर दुकान की गल्ले में रखें करीब 5 हजार रुपए के साथ अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया.
Karauli: जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के सामने स्थित स्टेशनरी की दुकान पर अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान से करीब गल्ले में रखे 5 हजार रुपये सहित अन्य सामान को चोर चुरा कर ले गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस घटनाक्रम की जानकारी ले कर चोरों की तलाश में जुटी है.
कलेक्ट्रेट के सामने स्थित स्टेशनरी की दुकान पर अज्ञात चोरों ने बीती रात दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने शटर के ताले तोड़कर दुकान की गल्ले में रखें करीब 5 हजार रुपए के साथ अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना का रविवार सुबह पड़ोसी दुकानदार द्वारा दुकान के ताले टूटे हुए मिलने पर पता लगा. पड़ोसी दुकानदार ने दुकान मालिक को घटना की जानकारी दी.
सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है. पीड़ित दुकान मालिक आलोक ने बताया कि रोज की तरह शनिवार शाम को वह अपनी दुकान बंद करके घर गया. रविवार को सुबह पड़ोसी दुकानदार द्वारा दुकान के ताले टूटे हुए दिखाई देने पर चोरी की घटना का अंदेशा लगाया और दुकान मालिक को घटना की सूचना दी.
यह भी पढे़ं- सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के मामले में सूर्यनगरी हुई मजबूत, 8 प्रतिभाओं ने हासिल की ब्लैक बेल्ट
दुकान मालिक के दुकान पर पहुंचने पर चोरी की घटना का पता लगा. पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाना पुलिस को चोरी की घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचे साक्ष्य जुटाए. साथ ही पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है.
Report- Ashish Chaturvedi
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें