किशोरपुरा: नवविवाहिता के अपहरण का आरोपी कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश
इस दौरान डीएसपी घनश्याम वर्मा, आरएसी व पुलिस के जवान सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में मौजूद रहे. कोर्ट ने आरोपी मोनू पठान को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए.
कोटा: किशोरपुरा थाना क्षेत्र से दिन दहाड़े नवविवाहिता के अपहरण करने के आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान डीएसपी घनश्याम वर्मा, आरएसी व पुलिस के जवान सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट में मौजूद रहे. कोर्ट ने आरोपी मोनू पठान को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं.
डीएसपी घनश्याम ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात के दौरान काम में लिया गया वाहन व सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि किशोरपुरा के बंजारा कॉलोनी निवासी शोभा की 21 जून को बडग़ांव निवासी गोलू सिंह नाम के युवक के साथ शादी हुई थी. दो दिन बाद ही शोभा पगफेरा करने मायके आई थी.
खबर के मुताबिक, 25 जून को शोभा जब अपनी सहेली निधि और उसके भाई के साथ घर वापस लौट रही थी तभी बंजारा कॉलोनी के बाहर पड़ौस में रहने वाले बदमाश मोनू पठान उर्फ मोनू बिल्ला ने बंदूक की नौंक पर दिन दहाड़े अपहरण कर लिया, निधि और उसके भाई को कुन्हाड़ी पर कार से उतार कर मोनू शोभा को लेकर वहां से फरार हो गया था.
नवविवाहिता शोभा के पिता ने मोनू पठान के खिलाफ किशोरपुरा थाने में बेटी के अपहरण का नामजद मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस चार दिन तक अपहरण के आरोपी मोनू पठान को तलाश कर शोभा को बरामद नहीं कर सकी तो परेशान पिता नवल किशोर की सदमे से मौत हो गई थी, नवविवाहिता बेटी के पिता की मौत की खबर लगते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था.
साथ ही पिता नवल किशोर की सदमे से मौत के बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ कई घंटे प्रदर्शन किया था. कोटा पुलिस ने हाईवे पर पडऩे वाले टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर एक बस से अपहरण कर्ता आरोपी मोनू पठान व शोभा को बरामद किया था.