`हिंदू-मुस्लिम एक ही थाली में खाए, ऐसा हिंदुस्तान बना दे` कव्वाली सुन जागी कौमी एकता
पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा मानशाह वली की दरगाह सैकड़ों वर्षों से कौमी एकता का संदेश दे रही है. हम सबको एकजुट होकर गलत बातों और अफवाह से दूर करना चाहिए, जहां हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव मिटाकर सभी एकता और आपसी सौहार्द के साथ रहें.
Pipalda: सुल्तानपुर में कौमी एकता के प्रतीक झोटोली बाबा मानशाह वली की दरगाह पर 26वां उर्स कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. यहां दरगाह परिसर में विशाल कव्वाली और जलसा कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन समेत सुल्तानपुर पंचायत समिति प्रधान कृष्णा शर्मा और कांग्रेस नेता नसरू खान आदि ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व दरगाह कमेटी सदर मांगीलाल के नेतृत्व में पदाधिकारियो द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया.
क्या बोले पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा
इस मौके पर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा मानशाह वली की दरगाह सैकड़ों वर्षों से कौमी एकता का संदेश दे रही है. हम सबको एकजुट होकर गलत बातों और अफवाह से दूर करना चाहिए, जहां हिंदू-मुस्लिम का भेदभाव मिटाकर सभी एकता और आपसी सौहार्द के साथ रहें. यही बाबा मानशाह वली की दरगाह सीख देती है कव्वालियों में कौमी एकता का सन्देश.
कव्वाली में पेश किए गए बेहतरीन कलाम
इसके बाद शुरू हुए कव्वाली कार्यक्रम में हिंदूस्तान के मशहूर कव्वाल जुनैद सुल्तानी बंदायू (यूपी) ने कोमी एकता पर बेहतरीन कलाम पेश किए. उन्होंने नबी के नाम का दुनिया में बोलबाला, मौला मेरे मौला ओ मेरे परवर दिगार...जैसे सूफियाना अंदाज में कलाम पेश कर माहौल को सूफियाना रंग में रग दिया. साथ ही उन्होंने भजन हिंदू-मुस्लिम एक ही थाली में खाये, ऐसा हिंदुस्तान बना दे, या अल्लाहा ...पेश कर माहौल को भक्तिमय कर दिया.
इसके बाद देश भक्ति का तराना छेड़ा, जिसमें हैं कुरबान तुम पर हर वीर और जवां, मेरे हिन्दुस्तां मेरे हिन्दुस्तां प्रस्तुत किया तो श्रोताओं में देशभक्ति का जोश भर गया. इस मौके पर दरगाह परिसर को सुंदर विद्युत सज्जा से सजाया गया, जहां देर रात तक कव्वाली कार्यक्रम चला जिस पर श्रोता झूमते रहे. इसके बाद कुल की रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ.
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर नायब सदर शेख आजाद, इंसाफ आजाद, बीजेपी युवा मोर्चा देहात जिला उपाध्यक्ष मोनू सनाढ्य, एसडीएम हरविंदर डी. सिंह, तहसीलदार अनिता सिंह, लुहावद सरपंच संजीदा, विकास अधिकारी मजहर इमाम, सीआई संदीप बिश्नोई, अंजुमन कमेटी सदर अब्दुल मजीद, रिंकू, सलीम, रफीक पठान, आबिद खान एडवोकेट, जाकिर भाई, सरफुद्दीन अंसारी, इलियास, अजरुदीन खान, महेंद्र गुर्जर आदि मौजूद थे.
यह भी पढे़ं- Monkeypox Virus : 20 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स दे चुका है दस्तक, कोविड 19 से अलग है ये वायरस