Jhalawar: 4 साल की बच्ची की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या, पड़ोसी महिला ने की वारदात
राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) के गोकुलपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आज 4 वर्षीय बच्ची की पड़ोसी महिला ने कमरे में ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर निर्दयता से हत्या कर दी.
Jhalawar: राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar News) के गोकुलपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में आज 4 वर्षीय बच्ची की पड़ोसी महिला ने कमरे में ले जाकर पत्थर से सिर कुचलकर निर्दयता से हत्या कर दी. मामले की भनक लगते ही बच्ची के परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बच्ची के शव को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया.
यह भी पढ़ें - शादी के 5 महीने बाद ही पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, हुआ गिरफ्तार
मामले में मृतक बच्ची के पिता राकेश ने बताया कि उसकी 4 वर्षीय बच्ची नैना घर के बाहर खेल रही थी, उसी दौरान पड़ोसी महिला आशा वहां आई और खींचकर पास ही के उसके लेबर क्वार्टर के कमरे में ले गई और अंदर से दरवाजा लगाकर बच्ची की पत्थर से सिर कुचलकर निर्दयता से हत्या कर दी. सारे मामले की भनक लगते ही बच्ची के परिजन और आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बच्ची के शव को बाहर निकाला.
इसी दौरान सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस (Jhalawar Police) भी मौके पर पहुंची और हत्यारी महिला को हिरासत में ले लिया. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर मामले का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी महिला मानसिक रूप से सनकी प्रवर्ति की है. फिलहाल पुलिस बच्ची के शव की पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुटी हुई है.