लाडपुरा: कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
उप निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा द्वारा कृषि विभाग के बजट एवं संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई.
Kota: कोटा के लाडपुरा स्थित कैथून में कृषि विभाग की ब्लॉक स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. आत्मा प्रशिक्षण हॉल कार्यालय उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक कोटा में ब्लॉक स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता लाडपुरा पंचायत समिति प्रधान नईमुद्दिन गुड्डू ने की.कार्यशाला में उप निदेशक कृषि विस्तार खेमराज शर्मा द्वारा कृषि विभाग के बजट एवं संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी गई.
इसी दौरान जिला विस्तार अधिकारी सीएडी भगवान सिंह द्वारा ब्लॉक स्तरीय कृषि बजट कार्यशाला के क्रियान्वयन के लिए कृषि कंपोनेंट वार योजना, वार प्राप्त भौतिक व वित्तीय लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. कृषि अधिकारी प्रदीप मीणा ने राज किसान पोर्टल पर प्राप्त इरिगेशन पाइप लाइन फार्म इंप्लीमेंट्स, वायर फेंसिंग और फार्म पॉन्ड के आवेदन करने के बारे में जानकारी दी.पशुपालन विभाग से प्रभारी अतुल रंजन ने किसानों को पशुओ से संबंधित जानकारी दी. उद्यान विभाग से सहायक कृषि अधिकारी मनीषा जांगिड़ द्वारा उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को बताया गया.
यह भी पढ़ें- पाली में रिश्ते शर्मसार! बेटी से 6 साल तक पिता संग चाचा कर रहा था रेप, आखिरकार 100 नंबर ने किया मदद
इस दौरान आर.के. जैन उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा कोटा, कृषि अनुसंधान अधिकारी धूपेश जैन , पंचायत समिति सदस्य दीपिका मीणा, एवं चेतन मेघवाल, एवं ग्राम पंचायत सरपंच किशनपुरा तकिया ,रंगपुर, गोडल्याहेदी, मानसगांव ,गंदीफली ,ताथेड एवं ब्लॉक लाडपुरा के समस्त कृषि पर्यवेक्षक एवं किसान उपस्थित रहें.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें