Baran : बारां के अन्ता में भाजपा पार्षदों (BJP councilors)के वार्डो में एक साल बीत जाने के बावजूद नगर पालिका (Nagar palika)ने कोई निर्माण कार्य नहीं करवाया, जिससे नाराज पार्षदों ने 29 दिसम्बर को नगर पालिका में धरने की चेतावनी दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां भी पढ़ें :


वार्डो में निर्माण कार्य नही कराने को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वार्ड पार्षदों की एक विशेष बैठक रखी गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर पालिका में एक साल हो गया है, लेकिन भाजपा पार्षदों के वार्डो में कोई काम नहीं कराया गया. जिसके चलते वार्ड के लोगों में गुस्सा है.


यहां भी पढ़ें :


बैठक के बाद ये फैसला लिया गया कि 29 दिसंबर को धरने के बाद उपजिला कलेक्टर को मामले से जुड़ा ज्ञापन दिया जाएगा.  बैठक में नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर खण्डेलवाल, भाजपा महामंत्री भारत गालव, धनराज चौरसिया, पार्षद विनोद मेघवाल, आँसू टाकरा, हरि गुर्जर, महेंद्र सुमन, कुलदीप शाक्य, इलियास भाई, मंजूलता गहलोत, राजेश मेहरा, सीमा सुमन, रुकमणी मालव, विष्णु नागर, भावना पँवार, रश्मि चौधरी, नटी बाई मेघवाल, महेश पँवार, जीतू सुमन, मुरलीधर गहलोत, लक्ष्मण चौधरी, हेमन्त नागर, रोहित मालव, जीतमल मेहरा, सतीश नागर, टिंकू मेघवाल, रवि शर्मा समेत रेखा खण्डेलवाल, रेणु चौरसिया, मधु सुमन और रेखा शाक्य मौजूद रहीं.


Report : Ram Mehta