Saina nehwal stage perform in Kota : एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित देश की बड़ी प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षाओं में से एक टैलेंटेक्स का पुरस्कार वितरण समारोह व सक्सेस पॉवर सेशन शनिवार को हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जवाहर नगर स्थित एलन समुन्नत कैम्पस के समरस सभागार में हुए इस कार्यक्रम में देशभर से मेधावी विद्यार्थी व उनके अभिभावक शामिल होने कोटा पहुंचे. एग्जाम में टॉप करने वाले हर क्लास के स्टूडेंट्स को कैश प्राइज, गोल्ड व सिल्वर मैडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया.


कार्यक्रम में एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह रही. विशेष अतिथि इंडियन बैडमिंटन स्टार पद्मश्री सायना नेहवाल रहीं. कार्यक्रम में सायना को अपने बीच पाकर स्टूडेंट्स उत्साहित नजर आए. कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी. डायरेक्टर्स ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए मैडल पहनाए और अभिभावकों के साथ मंच पर सम्मानित किया.


ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : राजस्थान में BJP की सरकार बनते ही किसानों के लिए विशेष अभियान, केंद्र सरकार की योजनाओं का मिलेगा लाभ


टैलेंटेक्स परीक्षा को 10 वर्ष हो चुके हैं और अब तक इस परीक्षा में 14.25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं. इस वर्ष यह परीक्षा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की गई. टैलेंटेक्स के माध्यम से एलन से जुड़ने वाले कई प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स ने पूर्व में आईआईटी, नीट व ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ ऑल इंडिया टॉप-100 में रैंक हासिल की है.


इस वर्ष ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन टैलेंटेक्स परीक्षा भी हुई. पहले चरण की परीक्षा 29 अक्टूबर तथा दूसरे चरण की परीक्षा 5 नवम्बर को हुई. दोनों चरणों में कुल 3 लाख 16 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए.