Baran: गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया (Pramod Jain Bhaya) के गृह जिले में गायों की हो रही दुर्दशा से आहत एक युवक आज गौ संरक्षण (Cow protection) की मांग को लेकर शहर की पानी की टंकी पर चढ़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिविल लाइन के रहने वाले दीपांशु गेरा (Deepanshu Gera) ने पहले भी कई बार सड़कों से आवारा मवेशियों को हटाकर गौशालाओं में भेजने की मांग की थी. 


यह भी पढ़ें- Baran के केलवाड़ा कस्बे में सड़क चौड़ी करने के लिए चला प्रशासन का हथौड़ा, पक्के भवन हो रहे हैं धराशाही


 


प्रदेश के गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया का घर भी बारां शहर में ही है. ऐसे में युवक ने मांग की थी कि सड़कों पर हादसों से गौवंश अपंग हो जाते हैं और उनकी मौत हो रही है, जिससे गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. इसको लेकर दीपांशु ने 24 घंटे पहले प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर गौ संरक्षण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो प्रशासन को अंजाम भुगतना होगा. 


24 घंटे बाद आज सुबह-सुबह युवक शहर के पुरानी सिविल लाइन स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया है हालांकि पानी की टंकी के आधे रास्ते पर गेट लगे होने से युवक पानी की टंकी के एकदम ऊपर नहीं चढ़ पाया लेकिन युवक सीढ़ियों पर बैठकर गौ संरक्षण की मांग कर रहा है. फिलहाल सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची है.


Reporter- Ram Mehta