वरिष्ठजनों के साथ लाभार्थियों का किया सम्मान, कही ये बात
भाजपा देहात अध्यक्ष नागर ने बताया कि जनसंघ के जमाने से पार्टी से जुड़े वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का संगठन की ओर से स्वागत और सम्मान किया जा रहा है.
Sangod: जनसंघ के संस्थापक सदस्य सुदर्शन भंडारी के जन्म शताब्दी वर्ष और पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत यहां भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लाभार्थियों का स्वागत और सम्मान किया गया. भाजपा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट बिहारी नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों के घर पहुंचकर उनका स्वागत और सम्मान किया.
यह भी पढे़ं- सांगोद में चार विकास कार्यों का लोकार्पण, मनरेगा की महिला श्रमिकों से करवाया
भाजपा देहात अध्यक्ष नागर ने बताया कि जनसंघ के जमाने से पार्टी से जुड़े वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं का संगठन की ओर से स्वागत और सम्मान किया जा रहा है. बुधवार को सांगोद में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. उन्होंने कहा कि यह ऐसे कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा तक पार्टी से जुड़कर कार्य किया.
ऐसे कार्यकर्ताओं के बूते भाजपा इस मुकाम तक पहुंची है. पदाधिकारियों ने शहर में ऐसे कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का उनके घर जाकर माला पहनाकर सम्मान किया. वहीं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों और लाभ उठा रहे लाभार्थियों के घर पहुंचकर भी उनसे सरकार की योजनाओं पर चर्चा की.
जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया. इस मौके पर भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग, नगर अध्यक्ष गोपाल सोनी, बुद्धिप्रकाश राठौर, गोविंद पायवाल, बृजबिहारी गौड़, तेजराज सिंह हाड़ा, मुकेश शुक्ला, शिवा गौतम, प्रदीप सोनी, सुरेश शर्मा आदि मौजूद रहें.
Reporter: Himanshu Mittal