kota: आज (गुरुवार) का दिन 5 राज्यों के चुनावी नतीजे आज आ रहे है. 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाना लगभग तय है. ऐसे में इस जीत पर बीजेपी पूरे प्रदेश में जश्न मना रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में कोटा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने बीजेपी की इस जीते पर कहा की केवल आम आदमी पार्टी टक्कर दे पाई. 4 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व उभर कर आया है. 4 राज्यों में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है. कोई टक्कर नहीं है, आने वाले समय में पूरे देश में बीजेपी छाने जा रही है.


वहीं, सतीश पुनिया ने कहा कि चार राज्यों में भाजपा सरकार बना रही है. चुनावी नतीजों के रुझान को लेकर भाजपा नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस का सफाया होगा. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस का होगा सफाया, 4 राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार- पुनिया


जबकि, राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. इस को ध्यान में रखकर लोगों ने मतदान किया, भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी और रामलाल शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस देश से साफ हो जाएगी.


वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी चुनावी नतीजों को लेकर कहा कि अभी तक के रुझान कांग्रेस के पक्ष में नहीं है. हम जनता के मेंडेट को स्वीकार करते हैं.