कोटा: नगर निगम में आज भाजपा पार्षदों का हंगामा देखने को मिला. भाजपा पार्षद इस बात से नाराज थे कि उनकी सहमति के बिना ही पार्टी ने लव शर्मा को कोटा उत्तर से नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया, जिसे कोटा उत्तर के पार्षद मानने को तैयार नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटा उत्तर के पार्षदों का कहना है कि पार्टी में लव शर्मा से ज्यादा अनुभवी लोग मौजूद हैं, ऐसे में उन्हें नेता प्रतिपक्ष किस तरह से माना जा सकता है . यह एक पायलट कैंडिडेट की तरह उनके ऊपर थोपा जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भाजपा पार्षद नगर निगम उत्तर में इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया.


नगर निगम आयुक्त को इस संदर्भ में लिखित शिकायत भी दी और न्याय संगत कार्यवाही करने की मांग की. बता दें कि कोटा उत्तर के पार्षद पूर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी पत्र लिखकर इस बारे में अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और अब भाजपा पार्षदों का साफ तौर पर कहना है कि भले ही उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े लेकिन लव शर्मा को नेता प्रतिपक्ष किसी भी हाल में नहीं मानेंगे. 


Reporter- K K Sharma