Bundi: Keshoraipatan में पुलिस-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, नष्ट किया 1200 लीटर वाश
यहां कच्ची शराब तैयार करने के लिए जंगल में छुपाई गई करीब 1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक शराब की भट्टियां नष्ट की गई.
Bundi: अवैध शराब (Illicit liquor) के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत गेण्डोली थाना क्षेत्र के मोरखून्दना गांव (Morkhundana Village) में पुलिस एवं आबकारी विभाग (Excise Department) ने संयुक्त कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- Bundi: खूनू संघर्ष में हुई गोलियों की 'बौछार', एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
यहां कच्ची शराब तैयार करने के लिए जंगल में छुपाई गई करीब 1200 लीटर वॉश एवं डेढ़ सौ से अधिक शराब की भट्टियां नष्ट की गई.
यह भी पढ़ें- Bundi: गाय से टकराने से बाइक सवार की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार, अलसुबह गेण्डोली थानाधिकारी विजय सिंह कुंतल, आबकारी से लाखेरी प्रहराधिकारी छीतरलाल, बूंदी प्रहराधिकारी प्रमोद सिंह एवं नैनवां प्रहराधिकारी रामसहाय नारेडा मय जाब्ते के मोरखून्दना गांव पहुंचे. यहां उन्होंने हथकढ़ शराब बनाने के लिए जंगल में अलग-अलग जगह मटकियों, प्लास्टिक की बाल्टियों एवं केतलियों में रखी गई करीब 1200 लीटर वॉश बरामद कर नष्ट की गई.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इसके अलावा आबकारी विभाग के दस्ते ने मोरखून्दना निवासी श्रवणलाल पुत्र बंशीलाल बंजारा से तीन बोतल हथकढ़ शराब बरामद कर उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
Reporter- Sandeep Vyas