Baran में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान तेज, एक तस्कर गिरफ्तार
चालक पुलिस जाब्ता को देखकर मोटरसाइकिल को वापस जल्दबाजी में घुमाकर जाने लगा तो हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे चालक और उसके पीछे बेठी हुई महिला भी नीचे गिर गई.
Baran: पुलिस अधीक्षक बारां विनीत कुमार बंसल (Vineet Kumar Bansal) ने अवैध मादक पदार्थों, गांजा, स्मैक, अफीम, डोडा चूरा आदि की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान (Campaign) चला कर कार्रवाई के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Kota में दिनदहाड़े व्यवसायी पर फायरिंग, CCTV में कैद हुई वारदात
इसी के तहत कोतवाली थानाधिकारी बारां के मांगेलाल यादव नेतृत्व में मय थाना जाब्ता के दौराने गश्त भूलभुलैया चौराहा के अटरु रोड से बारां प्रवेश मार्ग की पुलिया के नीचे दौरान नाकाबंदी एक मोटरसाइकिल आई.
यह भी पढ़ें- Baran : अच्छी बारिश अब लोगों के लिए बनी आफत, कई गांवों का संपर्क टूटा
इसका चालक पुलिस जाब्ता को देखकर मोटरसाइकिल को वापस जल्दबाजी में घुमाकर जाने लगा तो हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल फिसल गई, जिससे चालक और उसके पीछे बेठी हुई महिला भी नीचे गिर गई, जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने से महिला किरण रावल एवं चन्द्रप्रकाश राव को भागने का कारण पूछा तो संतोषपूर्ण जवाब नहीं देने पर नियमानुसार चेक किया तो किरण रावल के कब्जे से 8 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 5700 रुपये नगद, मोबाइल एवं दूसरे व्यक्ति चन्द्रप्रकाश से स्मैक के परिवहन करने में उपयोग ली गयी मोटरसाइकिल मिली. इसे जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
Reporter- Ram Mehta