कोटा रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन, 1 जनवरी से नए समय के अनुसार चलेगी ट्रेनें
Kota News: कोटा रेल मंडल से होकर चलने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. ये ट्रेने 1 जनवरी से नए समय के अनुसार चलेंगी.
Kota News: नए साल में कोटा रेल मंडल से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. 1 जनवरी से ये सभी ट्रेनें नई समय सारिणी के अनुसार ही कोटा आएंगी और रवाना होगी.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि 1 जनवरी से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.
वहीं 14 साप्ताहिक ट्रेनों का कोटा के बजाय सोगरिया स्टेशन से संचालन होगा. जिससे मंडल में अधिकांश गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी.
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इसमें सोगरिया-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस, कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, कोटा-श्री गंगानगर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं. वहीं कोटा होकर जयपुर अजमेर, विशाखापट्नम, भगत की कोठी जाने वाली साप्ताहित ट्रेनें अब कोटा रेलवे स्टेशन ना आकर सोगरिया से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.
पढ़िए कोटा की एक और खबर
कोटा के इटावा क्षेत्र में सोमवार को सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिले. नगर में सुबह से घना कोहरा छाया रहा. वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को लाइट जला कर धीमी गति से लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े.
नगर में इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा क्षेत्र में देखा गया. इस दौरान दृश्यता मात्र 10 मीटर तक ही रही. सर्दी से बचाव के लिए लोग दिन में अलाव तापते नजर आए. क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सर्द हवाओं के चलने के साथ ही गलन तेज हो गई है और कोहरे के आगोश में शहर रहा.
सर्दी के चलते लोग घरों में दुबके रहे, सर्दी के तीखे तेवरों ने लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. बाजारों में भी इन दिनों चहल पहल कम हो गई है. व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाते नजर आए. किसानों ने बताया कि ये मौसम फसलों के लिए लाभदायक है.