CM गहलोत का कोटा दौरा, संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने सह्रदयता दिखाते हुए जोरावरपुरा गांव निवासी मंजु बाई को व्हीलचेयर दी. साथ ही उन्हें खुद व्हीलचेयर पर बैठाया और दिव्यांग होने के कारणों के बारे में जानकारी ली.
Kota: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज कोटा (Kota News) के दौरे पर रहे. सीएम प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत इटावा के जोरावरपुरा गांव में प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविर में पहुंचे. सीएम ने पूरे शिविर का निरीक्षण किया और विभागों द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में जानकारी ली. उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत कर शिविरों के बारे में फीडबैक लिया.
यह भी पढ़ेंः 105 करोड़ का मुफ्त का पानी पी गए उपभोक्ता, अब PHED काटेगा कनेक्शन
इस दौरान मुख्यमंत्री ने सह्रदयता दिखाते हुए जोरावरपुरा गांव निवासी मंजु बाई को व्हीलचेयर दी. साथ ही उन्हें खुद व्हीलचेयर पर बैठाया और दिव्यांग होने के कारणों के बारे में जानकारी ली. वहीं, व्हीलचेयर अपने हाथों से शिविर में चलाकर व्हील चेयर की उपयोगिता के बारे में बताया.
मंजू बाई ने मुख्यमंत्री को इस प्रकार घर बैठे समस्या निराकरण करते देख आभार व्यक्त किया. साथ हीं, जैसे ही व्हीलचेयर को मुख्यमंत्री ने घुमाया तो मंजू की आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, विधायक पीपल्दा राम नारायण मीणा, विधायक खंडार अशोक बैरवा, मध्य प्रदेश श्योपुर विधायक बाबूलाल झंडेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.
जोरावरपुरा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने सभा को संबोधित किया. डोटासरा ने कहा की शिक्षा के क्षेत्र में सीएम गहलोत ने कई सौगातें दी है. साथ हीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों और गरीबों के लिए कई योजनाएं बनाकर जनता को राहत देने का काम किया है. किसान के लिए राजस्थान (Rajasthan News) में अलग से बजट आयेगा और यह पहला बजट होगा जो किसानों के लिए आएगा.
यह भी पढ़ेंः Ajmer: विदेशी पावणो की आवक को तरस रहा पुष्कर पशु मेला, पर्यटन व्यवसाय पर पड़ा असर
सीएम गहलोत ने इटावा जोरावरपुरा के शिविर को देख तारीफ करते हुए कहा कि बॉर्डर एरिया में भी दूर-दराज के इलाको में लोगो को अभियान के जरिए लाभ मिल रहा है. उत्साह से 22 विभागों के अधिकारी काम कर रहे हैं. अभियान में अलग माहौल होता है, उसमें वो काम हो जाते है, जो वर्षों से नहीं होते है. प्रदेश में 5,941 कैम्प लग चुके हैं. इन कैम्पों में लाखों काम लोगों के हुए हैं और इन शिविरों 31 हजार रास्ते के मामले प्रदेश में निपटाए गए हैं. साथ हीं, 25 लाख लोगों को प्रदेश में पेंशन मिल रही है.
सीएम ने संबोधन में महंगाई पर केंद्र सरकार (Central Government) को घेरते हुए कहा कि केंद्र की गलत नीतियों से महंगाई बढ़ रही है. जनता के हित में सब मंजूर है और असली काम राज्य सरकारें करती है. प्रदेश सरकारों को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार नीतियां बनाए क्योंकि पूरे देश की राज्य सरकारों की आमदनी कम हो रही है.
इस शिविर के जरिए सीएम ने बड़ी सौगात इटावा इलाके को दी झरेर बालाजी चम्बल पर 165 करोड़ की लागत से पुलिया स्वीकृत कर चुके है. जोरावरपुरा से कडीला कोल्हुखेड़ा साढ़े पांच करोड़ की लागत से सड़क स्वीकृत करता हूं. जोरावरपुरा में उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा की.
Reporter- Himanshu Mittal