Kota Suicide News: राजस्थान के कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले चिंताजनक बने हुए हैं. सरकार और जिला प्रशासन द्वारा सुसाइड रोकने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें हॉस्टल के कमरों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाई जा रही हैं. हालांकि, इन प्रयासों के बावजूद, साल 2025 में मात्र 20 दिनों के अंदर 6 कोचिंग स्टूडेंट्स ने आत्महत्या की है.


 


 

राजस्थान सरकार कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड को रोकने के लिए एक नए कानून को लाने जा रही है. हाईकोर्ट ने कोटा में बढ़ते सुसाइड मामलों पर संज्ञान लिया था और सरकार से इसके रोकथाम के प्रयासों के बारे में पूछा था. सरकार इसी विधानसभा सत्र में इस संबंध में एक बिल पेश करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


 


 

मुझे खेद है, लेकिन मैं आपके प्रश्न का सटीक उत्तर नहीं दे पाया. हालांकि, मैं आपको बता सकता हूं कि सोमवार को हाईकोर्ट में कोचिंग स्टूडेंट्स के आत्महत्या मामलों पर सुनवाई हुई, जिसमें सरकार ने बताया कि इसी विधानसभा सत्र में कोचिंग बिल पेश किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप इंटरनेट पर खोज कर सकते हैं.


 


 

कोटा में पिछले 10 सालों में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले चिंताजनक बने हुए हैं. इस अवधि में 127 स्टूडेंट्स पढ़ाई के तनाव की वजह से अपनी जान दे चुके हैं. साल 2015 में 18 और 2016 में 17 मामले दर्ज किए गए थे. इसके बाद 2017 में 7, 2018 में 20, 2019 में 18, 2022 में 15 और 2023 में 26 सुसाइड केस सामने आए थे. ये आंकड़े कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच बढ़ते तनाव और आत्महत्या की समस्या को उजागर करते हैं.


 


 

हालांकि, 2024 में कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले 2023 की तुलना में कम थे, जब 17 स्टूडेंट्स ने आत्महत्या की थी. लेकिन इस साल की शुरुआत में ही कोटा में मात्र 15 दिनों के अंदर 6 कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड के मामले सामने आए हैं, जिसने पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. यह आंकड़े चिंताजनक हैं और कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच बढ़ते तनाव और आत्महत्या की समस्या को उजागर करते हैं.

ये भी पढ़ें- Alwar News: अलवर में बदमाशों का आतंक, ट्रक बॉडी बनाने वाले युवक को मारी गोली, हालत गंभीर  

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update; गरज-चमक के साथ राजस्थान में आतंक मचाएगी बारिश,  शीतलहर आज शाम से बरपाएगी कहर, पढ़ें वेदर अपडेट 

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!