Kota: कांग्रेस फिलहाल बीजेपी पर हमलावर है. देशभर में राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई को लेकर के विरोध की अलग-अलग तस्वीरें सामने आ रही हैं. अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं लेकिन कोटा से जो बयान सामने आया है वह चर्चाओं में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''धारीवाल जी अगर एक बार इशारा कर दे तो कोटा का कार्यकर्ता बता देगा कि उनमें कितना दम है. पूरे देश और प्रदेश को पता नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस में तो हम आग लगा देंगे. हम केंद्र सरकार की ईडी और इनकम टैक्स से नहीं डरते. बहुत केस लग गए धारीवाल जी इशारा करते तो सारे कार्यकर्ता इकट्ठा होकर दिल्ली जाएं.''


दरअसल ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से पूछताछ को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध देखा जा रहा है. कोटा में भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता में धारीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए विरोध जताया था. इसी धरने के दौरान कांग्रेसी नेता राजेंद्र सांखला ने संबोधित करते हुए यह बयान दिया.