टिकट कट जाने से BJP कार्यकर्ताओं में रोष, चुनावों में भाजपा के विरोध का किया ऐलान
पंचायतीय राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) में टिकट कटने से भाजपा कार्यकर्ताओं में विरोध शुरू हो गया है.
Baran: राजस्थान के बारां (Baran News) जिले में पंचायतीय राज चुनाव (Panchayati Raj Elections) में टिकट कटने से भाजपा कार्यकर्ताओं में विरोध शुरू हो गया है और अंता में भी वार्ड नंबर 4 के पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में टिकिट कटने पर भाजपा कार्यकर्ता में विरोध शुरू हो गया हैं.
बारां जिले के अंता में पंचायत चुनाव में जगह-जगह गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है. भाजपा (BJP) कार्यकर्ता का पार्टी से टिकट कटने पर भाजपा के सन्तुष्ट कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई.
यह भी पढ़ें - पत्नी के मायके जाने पर पति ने दो बार खाया जहर, फिर भी नहीं मरा तो लगा ली आग
वहीं,अंता के वार्ड नम्बर 4 में राज कवर मीना का भाजपा से टिकट कट जाने के कारण कार्यकर्ताओं में आक्रोश फूट पड़ा और कार्यकर्ताओं द्वारा एकजुट होकर पूर्व उप सरपंच पवन सुमन डाबरी (Pawan Suman Dabri) के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की गई ओर चुनावों में भाजपा का विरोध करने का ऐलान भी कर दिया.
Report - Ram Mehta