Sangod: यहां नगर पालिका के पूर्ववती भाजपा बोर्ड ने लाखों रुपए खर्च करके शहर के मुख्य गांधी चौराहा का सौंदर्यीकरण करवाया. चौराहे की सुंदरता बढ़ाने के लिए आकर्षक फव्वारों के साथ सर्किल का नए सिरे से निर्माण करवाया, लेकिन यहां सर्किल के आसपास खड़े फल ठेलों ने इसके सौंदर्यीकरण को पूरी तरह ढक रखा है. सुबह से शाम तक सर्किल के चारों तरफ फल ठेलों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे सर्किल नजर तक नहीं आता. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- लहसुन और चने पर सरकार के इस फैसले से नाराज कोटा संभाग के किसान


वहीं सड़क पर वाहनों का आवागमन भी बाधित होता है. कई फल ठेले वाले गंदगी को सड़क पर ही खुले में फेंक रहे हैं, जिससे लाखों रुपए खर्च कर करवाया गया सर्किल का सौंदर्यीकरण अपनी दशा पर आंसू बहा रहा है. उल्लेखनीय है कि यहां शहर में मुख्य गांधी चौराहा पर फल व अन्य सामग्री बेचने वाले ठेलों का दिनभर जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में मुख्य चौराहे पर अव्यवस्था भी हो रही है तो यहां सड़क पर खुले में गंदगी की समस्या भी दूर नहीं हो रही और नगर पालिका प्रशासन समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा, जिससे समस्या बढ़ती जा रही है.


सिर नहीं चढ़े प्रयास
फल ठेलों को शहर में व्यवस्थित करने के लिए राज्य की पूर्व सरकार ने वेंडर जोन योजना शुरू की. पालिका ने भी योजना में शहर में दो स्थानों को वेंडर जोन घोषित किया. सड़कों पर इधर-उधर खड़े होने वाले फल और अन्य सामग्री के ठेलों को इन वेंडर जोन में खड़ा करना था, लेकिन स्थान निर्धारित होने के बाद वोटों के फेर में सारी कवायद दब गई. ऐसे में यहां जगह-जगह सड़कों पर फल और अन्य सामग्री के ठेले नजर आते है.


फिर कागजों में दब गई कवायद
कुछ माह पूर्व यहां सब्जीमंडी में फल ठेलों को व्यवस्थित करने के दौरान फल ठेले वाले और पालिका अधिकारियों के बीच विवाद हुआ तो पालिका अधिकारियों ने इन ठेलों को नए सिरे से व्यवस्थित करने की योजना बनाई. पालिका की ओर से शहर में इसकी मुनादी भी करवाई गई, लेकिन सत्ताधारी बोर्ड के ही कई जनप्रतिनिधियों ने पालिका अधिकारियों की मंशा को कागजों में कैद कर दिया, जिससे व्यवस्था अब भी नहीं सुधरी. गांधी चौराहा सर्किल का सौंदर्यीकरण ना बिगड़े इसके पूरे प्रयास कि जाएंगे. फल और अन्य ठेले वालों से भी समझाईस की जाएगी और नहीं मानने पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे. 


Reporter: Himanshu Mittal