Kota News : राजस्थान के कोटा के इटावा के ग्राउंड में जब हेलीकॉप्टर उतरा तो भीड़ लग गयी. हेलीकॉप्टर का गेट खुलते ही दूल्हे को दिखने के लिए लोग जमा थे. दरअसल एमए की पढ़ाई के बाद आईटीआई कर चुका दूल्हा सुनील अपनी दुल्हनियां को लेने पहुंचा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील के पिता प्रॉपर्टी डीलर कृष्णमुरारी है. जो हमेशा से ऐसा होता देखना चाहते थे. वो चाहते थे की बेटा दुल्हन को हेलीकाप्टर से लेने जाए. ऐसे में दिल्ली की एक कंपनी से कॉटेक्ट किया गया और 7 लाख में एक हेलीकॉप्टर बुक हुआ. 


जिला प्रशासन से 26-27 जनवरी की परमिशन मिली और फिर दूल्हा सुनील, बीएड की तैयारी कर रही रेखा को लेने पहुंच गया. खासबात ये रही की हेलीकाप्टर में दूल्हा सुनील अपने दादा-दादी को भी लेकर आया. 


कोटा से इटावा की महज 15 मिनट की इस हवाई यात्रा का सुख दादा-दादी को आजीवन रहेगा. हेलीकॉप्टर में पहली बार बैठे 6 साल के भांजे को भी बहुत मजा आया. इटावा के ग्राउंड पर लोग हेलीकाप्टर को देखते दिखे और शादी के बाद हेलीकॉप्टर में बैठकर इटावा की बेटी रेखा की विदाई हुई. 


नागौर में राजपूत दामाद ने किया ससुर का सपना पूरा, हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई