vintage car booking: शादियों को यादगार बनाने के लिए लोग कुछ अनोखा करना पसंद करते हैं. कुछ शादी आपने ऐसी भी देखी होगी जहां दुल्हा विटेंज कार में आया होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि इन विंटेज कारों को कैसे बुक किया जा सकता है? आपको पूरी जानकारी देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई सारे शोरूम और गैराज जयपुर में विंटेज कारों के है. जहां पर जाकर किराए से आसानी से विंटेज कार की बुकिंग की जा सकती है. बड़ी-बड़ी सेलेब्रिटी के साथ तमाम नामचीन हस्तियों की शादियों में रौनक जयपुर की विंटेज कारें बिखेरती हैं. 


जयपुर में विंटेज कार के लिए फैमस विंटेज कार रेंटल है यहां 70 साल पुरानी विंटेज कारें मौजूद है. वर्तमान में  7 लग्जरी विंटेज कारें यहां मौजूद हैं. इन कारों को आसानी से किराये पर बुक किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर आप कार को बुक करते हैं तो एक एक्सपीरियंस ड्राइवर भी भेजा जाता है. इस वजह से कार को चलाने में कोई दिक्कत नहीं आती है.साथ ही कार के फीचर्स को भी आसानी से जान सकते हैं.


फोर्ड विंटेज 1954, एंटीक विंटेज, मार्गन प्लस 1961 और शेवरले विंटेज जैसी तमाम कारें जयपुर में मौजूद हैं जिनकी किराए पर बुकिंग की जा सकती है. इन कारों की कीमत को करोड़ों में है लेकिन किराए पर लेते हैं तो इनका किराया हजारों में है. जयपुर की इन विंटेज कारों का शुरूआती किराया 15 से 20 हजार रुपये है.दिनों के हिसाब से कुछ कम ज्यादा किराए में हो सकता है.


जयपुर की इन विंटेज कारों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, महेंद्र सिंह धौनी और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी बैठी हैं. अगर जयपुर के बाहर के लिए कार बुक की जाती है तो  ट्रांसपोर्ट का खर्च अलग होता हैं. ज्यादातर शाही शादियों में विटेंज कारों की डिमांड रहती है. जो की शादी में आकर्षण का केंद्र रहती है.