Pipalda: कोटा के पीपल्दा के इटावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बमबूलिया कला में राजपुरा रोड़ पर एक चलती कार में आग लग गई, जिसके चलते कार धू-धू कर जलकर खाक हो गई. घटना के समय कार में चार से पांच लोग सवार थे, जिन्होंने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना पर बंबूलिया सरपंच अशोक मीणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरपंच मीणा ने बताया कि कार बूंदी जिले के इंद्रगढ़ से कोटा जिले के राजपुरा गांव में एक निजी कार्यकर्म में जा रहीं थी कि बंबूलिया राजपुरा मोड़ के पास यह घटना हो गई. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है और समय रहते लोग बहार निकल गए. करीब 6 बजे क्षेत्र के राजपुरा मोड पर अचानक चलती कार से धुआं निकलने लगा. इस दौरान कार चालक ने कार रोक दी. 


यह भी पढ़ेंः Horoscope 11 April 2022: प्यार के मामले में कन्या और वृश्चिक राशिवालों के लिए दिन है लकी, जानें आपकी राशि का हाल


इसके बाद सवारियां कार से नीचे उतर गए और देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई. इसके बाद जब स्थानीय लोगों को इस घटना का पता चला तो लोग वहां पहुंचे और उन्होंने कार में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई थी. 


कार में सवार यात्रियों ने बताया कि चलती कार में अचानक स्पार्किंग हुई और आग लगने लगी. इसके साथ ही हम लोग कार से नीचे उतर गए और कुछ समझते उसके पहले ही कार आग की चपेट में आ गई. अगर हम जरा सी चूक कर देते तो कोई भी हादसा हो सकता था.