रामगंजमंडी में 2 ई-मित्र धारकों को 15 दिन के लिए किया निष्क्रिय, लगा इतना जुर्माना
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का ऑनलाइन आवेदन पॉर्टल पिछले 2 वर्षों से बंद होने के कारण उपखण्ड क्षेत्र में बडी संख्या में ई-मित्र के माध्यम से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.
RamganjMandi: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का ऑनलाइन आवेदन पॉर्टल पिछले 2 वर्षों से बंद होने के कारण उपखण्ड क्षेत्र में बडी संख्या में ई-मित्र के माध्यम से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल, 13 अप्रैल को इस शिविर का होगा आयोजन
ग्रामीण अंचल के निवासी और मजदूर वर्ग जानकारी के अभाव में ई-मित्र धारकों को पेपर स्कैन करने, फॉर्म भरने आदि की मुंह मांगी रकम वसूली जा रही थी. उसके बाद उपखड़ अधिकारी राजेश डागा ने कार्रवाई करते नायब तहसीलदार सत्यनारायण शर्मा को जांच के आदेश जारी किए गए. सत्यनारायण शर्मा नायब तहसीलदार रामगंजमंडी द्वारा 3 ई-मित्र केन्द्रों की जांच की गई जिनमें से 1 ई-मित्र केन्द्र धारक 1. दिनेश नायमा k127170573 और 2. बबलू सिंह k127127264 के द्वारा दूरभाष पर नियत दर से अधिक राशि की मांग करने के कारण मोबाईल रिकोर्डिंग के आधार पर उक्त दोनों ई-मित्र धारकों को 15-15 दिन के लिए निष्क्रिय किया गया और 1000-1000 का जुर्माना लगाया गया.
यह भी पढ़ें - दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचने वाली थी बारात तभी हो गया ये कांड, कइयों के सिर फूटे
वहीं दो अन्य ई-मित्र धारकों द्वारा अनियमितता बरतने के कारण पृथक से नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है और उपखण्ड क्षेत्र के अन्य ई-मित्र केन्द्रों की जांच करने हेतु 4 निरीक्षण दल का गठन किया गया है जो प्रतिदिन ई-मित्र केन्द्रों की जांच कर रिपोर्ट करेंगे साथ ही साथ एस.डी.एम. राजेश डागा ने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि यदि कोई भी ई-मित्र धारक नियत दर से अधिक राशि वसूलते है तो उनकी शिकायत दे या मोबाईल रिकोर्डिग/ विडियों रिकोर्डिग करें.
Report: Himanshu Mittal