Kota: जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति में कुछ दिनों पूर्व जिस समिति की बैठक में एक पत्रकार को अपनी बात रखने से रोका और टोका, वही पत्रकार अब सुल्तानपुर पंचायत समिति (Sultanpur Panchayat Samiti) का उप प्रधान बन गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुल्तानपुर पंचायत समिति के नवनिर्वाचित उपप्रधान नरेश नरुका (Naresh Naruka) ने बताया कि वह कुछ माह पूर्व सुल्तानपुर पंचायत समिति की आम सभा मे बैठे थे, जहां पीपल्दा विधायक समेत पीडब्ल्यूडी एक्सईएन और ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे. 


यह भी पढे़ं- Kota: रिंकू की किस्मत ने बड़े-बड़ों को दी मात, लॉटरी से बने प्रधान


 


जिम्मेदार होने के नाते मैंने मेरे गांव सुरेला से रिछाहेड़ी, खेड़ली घाटा की वर्षों से उखड़ी सड़क की समस्या बताई तो वहां एसडीएम पुष्पा हरवानी ने रोकते हुए उन्हें समस्या बताने से यह कहकर मना कर दिया कि वह जनप्रतिनिधि नहीं है, अतएव बैठक में नहीं बोल सकते. ऐसे में अभी भी वही बात चुभती रही कि आमजन को कैसे अधिकारी चुप करवा देते हैं. ऐसे में अब जनता की समस्याओ को पुरजोर तरीके से उठाऊंगा.


विजेता सदस्यों ने कस्बे में निकाला विजयी जुलूस
सुल्तानपुर पंचायत समिति में उपप्रधान पद के लिए शुक्रवार को चुनाव संपन्न हो गया, जहां पर उपप्रधान पद के लिए भाजपा की ओर से नरेश नरूका और कांग्रेस की ओर से रईस खान ने नामांकन भरा. इसके बाद जोश खरोश नारेबाजी तथा उत्साह के साथ मतदान सर्वप्रथम भाजपा के सभी 9 विजयी सदस्य एक साथ मतदान करने पहुंचे, जहां सर्वप्रथम प्रधान कृष्णा शर्मा ने मतदान किया. उसके बाद अन्य 8 सदस्यों ने मतदान किया. इसके बाद कांग्रेस से 6 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. अंत में निर्दलीय पंचायत समिति सदस्य पंचायत समिति विजयालक्ष्मी तिवारी और शोभा वर्मा ने भी मतदान किया, जहां शाम को 5: बजे मतगणना में भाजपा प्रत्याशी नरेश नरूका को 11 मत और कांग्रेस प्रत्याशी रईस खान को 6 मत मिले. इस पर 5 मतों से नरेश नरूका को सुल्तानपुर पंचायत समिति उपप्रधान घोषित किया गया.


अल्पआयु में ही बड़ा पद
यहां मात्र 23 वर्ष की आयु में नरेश नरूका सुल्तानपुर पंचायत समिति के उपप्रधान बने हैं. इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशियों ने पूर्ण रूप से बीजेपी को समर्थन दिया और कांग्रेस यहां भी उपप्रधान बनाने में भी नाकाम नजर आई. 


गौरतलब है कि उपप्रधान नरेश नरूका यहां समिति के वार्ड संख्या 9 से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए थे, जहां प्रतिद्वंदी दिग्गज कांग्रेस नेता निकिता हाड़ा को उन्होंने 26 मतों से पराजित किया था. ऐसे में यह सबसे हॉट सीट थी और इसमें विजय पाने के बाद नरेश नरूका भाजपा की और से उप प्रधान के उम्मीदवार बने. इसके बाद चुनाव सम्पन्न होने के बाद सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया. सभी भारत माता के जयकारे लगाते हुए पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर प्रधान तथा उपप्रधान समेत सभी सदस्यों ने विजय जुलूस भी निकाला और सभी का आभार व्यक्त किया.


Reporter- KK Sharma