Kota News: कोटा के हिस्ट्रीशीटर महबूब बेग को केडीए का झटका, 20 साल से कब्जाई दुकानों पर गरजा बुलडोजर, हर महीने करता था मोटी वसूली
Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा में हिस्ट्रीशीटर शानू उर्फ महबूब बेग की दुकानों पर कोटा विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण को हटा दिया. महबूब बेग ने लगभग 20 साल से अतिक्रमण कर रखा था और इन दुकानों से हर महीने लगभग 70 से 80 हजार रुपए किराया वसूल करता था. उसके खिलाफ पहले से ही 15 मामले दर्ज हैं.
Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा में हिस्ट्रीशीटर शानू उर्फ महबूब बेग की दुकानों पर केडीए ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. महबूब बेग ने लगभग 20 साल से अतिक्रमण कर रखा था और इन दुकानों से हर महीने लगभग 70 से 80 हजार रुपए किराया वसूल करता था. उसके खिलाफ पहले से ही 15 मामले दर्ज हैं. केडीए की इस कार्रवाई से इलाके में अतिक्रमण पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
राजस्थान के कोटा में हिस्ट्रीशीटर शानू उर्फ महबूब बेग की दुकानों पर केडीए ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. महबूब बेग ने लगभग 20 साल से अतिक्रमण कर रखा था और इन दुकानों से हर महीने लगभग 70 से 80 हजार रुपए किराया वसूल करता था. उसके खिलाफ पहले से ही 15 मामले दर्ज हैं. केडीए की इस कार्रवाई से इलाके में अतिक्रमण पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.
केडीए और पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मेहबूब बेग ने लगभग 20 साल से अवैध कब्जा कर रखा था. नवंबर में केडीए ने नोटिस जारी किए थे, लेकिन जगह खाली नहीं की गई. इसके बाद गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नौ दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. मेहबूब बेग इन दुकानों से लगभग 70 से 80 हजार रुपए महीने का किराया वसूल करता था.
शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि भू-माफिया, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार केडीए के साथ अभियान चलाया जा रहा है. हिस्ट्रीशीटर महबूब बेग ने खारी बावड़ी चंदेश्वर रोड के मुख्य चौराहे पर अवैध रूप से नौ दुकानों को संचालित कर रखा था. महबूब बेग के खिलाफ कई गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लड़ाई झगड़ा, जुआ सट्टा, अवैध मादक पदार्थ का विक्रय, धोखाधड़ी, महिला अत्याचार, अपहरण और रेप शामिल हैं. उसके खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!