Kota: आपको बता दें कि कोटा में 700 करोड़ रुपए के वर्चुली लोकापर्ण के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर जल्द एयरपोर्ट की मांग पूरी करने की बात कही थी. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा की कोटा में जल्द एयरपोर्ट के लिए सकारात्मक रूप से प्रयास किये जा रहे हैं. शीघ्र एयरपोर्ट निर्माण का कार्य शुरू हो, इसके लिए कुछ औपचारिकता है. जिसको पूरा कर लिया जाएगा. काफी हद तक हमने डायवर्जेस के कई मुद्दों का समाधान कर दिया है, जो कुछ भी मुद्दे बचे हुए है राज्य सरकार से मिलकर और सामूहिक रूप से चर्चा कर समाधान करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोटा की जनता की बहुत लंबी पुरानी मांग है की एयरपोर्ट बने. इसके लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारें मिलकर एक सार्थक प्रयास कर रहे हैं लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र के मंत्री ने मुझे पूरा प्लान बनाकर बताया है कि जैसे ही जमीन मिलेगी. किस-किस तरीके से निर्माण करेंगे. उसका पूरा प्लान तैयार किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Job News: दीपावली पर इंडियन आर्मी, एसबीआई समेत इन 8 विभागों में नौकरी ही नौकरी, जानें कब तक है ये मौका