kota student missing News : राजस्थान के कोटा में आईआईटी ( IIT) की कोचिंग कर रहा छात्र रचित जवाहर नगर थाना इलाके से लापता हो गया. बताया जा रहा है कि आईआईटी की तैयारी करने वाले छात्र का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग पाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छात्र के पिता ने सिटी एसपी शरद चौधरी से तलाश करने की गुहार लगाई है. हैरानी की बात है कि कैब में बैठकर छात्र गडरिया महादेव पहुंचा. गडरिया महादेव में छात्र की अंतिम लोकेशन मिली है. फिलहाल मोबाइल से छात्र रचित से संपर्क नहीं हो पाया है.


जानकारी के लिए बता दें कि छात्र रंजीत एमपी का निवासी है और कोटा के जवाहर नगर में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा है. अब गडरिया महादेव की चंबल नदी में पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें छात्र की तलाश करने में जुटी हुई है. वहीं जवाहरनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


कमरे से टेस्ट देने निकला था के बहाने हॉस्टल से निकला था लेकिन अब उसका कुछ पता नहीं चल रहा है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस की टीमें स्टूडेंट की तलाश में जुटी हैं. स्टूडेंट की आखिरी लोकेशन गरडिया महादेव मंदिर इलाके की तरफ आई है. पुलिस गोताखोरों से छात्र की तलाश चंबल नदी में करवा रही है.


पूरे मामले में छात्र के परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है. छात्र रचित सोधिया ब्यावर का रहने वाला है. हॉस्टल मालिक ने पुलिस की पुछताछ में बताया कि रविवार को करीब 12:30 बजे हॉस्टल से यह कहकर निकला था कि टेस्ट देने के लिए जा रहा हूं. 16 साल छात्र रचित साल भर से इसी हॉस्टल में रहता था.


इस हॉस्टल में ब्यावर के करीब चार-पांच बच्चे और भी रहकर तैयारी कर रहे है. पुछताछ में पता चला कि छात्र रचित डिप्रेशन में भी नहीं था. इधर परिजनों न बताया कि व्हाट्सएप पर रचित ने पेरेंट्स को मैसेज भी छोड़ी थी कि 7 बजे बात करूंगा और फिर फोन बंद कर लिया. 


करीब 11 बजकर 40 मिनट कोटा पुलिस को राजगढ़ पुलिस से खबर मिली कि आईआईटी की तैयारी कर रहा कोचिंग छात्र लापता है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल को छात्र की लोकेशन ट्रेस करवाई गई है.