Kota mandi bhav 24 November 2022 : कोटा की भामाशाह कृषि मंडी में इन दिनों प्रतिदिन लाखों बोरी की आवक हो रही है. लहसून के हजारों कट्टे प्रतिदिन पहुंच रहे है. यहां किराणा सामान के ज्यादातर भाव स्थिर है लेकिन धान सुगंधा, पूसा, सोयाबीन और सरसों के कोटा मंडी के भावों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लहसून के भावों में करीब 500 रुपए की हाल ही में तेजी देखने को मिली है तो वहीं सवा 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से लहसून के भावों में बिक्री हो रही है. सोयाबीन के भाव 5800 रुपए प्रति क्विंटल के पार हो गए है तो वहीं गेहूं के भाव भी 26 सौ रुपए क्विंटल के भाव के करीब हो गए है.


कोटा भामाशाह मंडी के आज के भाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोयाबीन की कीमतें न्यूनतम 5,161 रुपए तो वहीं अधिकतम 5,831 रुपए रही
सरसों के भाव 5,850 रुपए से 6331 रुपए रहे
लहसुन  1,230 से 6,210  रुपए
गेहूं 2,300 से 2595 रुपए की कीतमें रही
अलसी के भाव 5,935 रुपए से 6,110 रहे
मक्का के भाव 1,971 से 2,471 रुपए
टमाटर के भाव 480 रुपए से 2100 रुपए रहे
आलू  की ताजा कीतमें 1,150 रुपए से 1,810 रही
जौ 2,732 रुपए से 2,802 तक के भाव में बिकी
चना 4,041 रुपए से 4262 रुपए 
उड़द 3,831 रुपए से 6,379 रुपए की कीतमें रही
धनिया की न्यूनतम कीमत 8,371 रुपए तो वहीं अधिकतम कीमत 9,511 रुपए रही
ज्वार के भाव 1,731 से 2,401 के रहे
मसूर दाल  5,901 से 6172 रुपए तो वहीं मेथी की कीतमें 4,221 रुपए से 4,701 रुपए तक रही
धान की कीतमें 2,591 से 3,431 रुपए रही
तिल के ताजा भाव 12,320 से 13,931 रुपए तक रहे
कोटा मंडी में केला के भाव 1350 रुपए से 2060 रुपए रहे
इसके अलावा लहसून की कीमतें 410 रुपए से 5,220 रुपए रहे
प्याज के भाव 400 से 1820 रहे
संतरा की कीमतें 400 से 2,070 रही
पपीता के भाव 2,150 से 2,600 रुपए रहे
हरी मूंग की कीमतें 5,711 से 6,899 रुपए की रही.