kota news: कोटा जिले के रामगंजमण्डी क्षेत्र में ताकली बांध डूब क्षेत्र की नई कॉलोनी में विभाग द्वारा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही करवाने से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग द्वारा डूब क्षेत्र में आए लोगो के लिए कॉलोनी तो विस्थापित कर दी लेकिन कॉलोनी में मुक्तिधाम, सड़क, नालियां, रोड़ लाइट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है जिसके चलते अब अंतिम संस्कार भी खुले में करना पड़ रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों ने बताया कि ताक़ली बांध बनने से सोहनपुरा गांव पूर्ण रूप से डूब में आया है जिसको यहां से खाली करवाकर एरीगेशन द्वारा डूंगरी के पास जमीन आवंटन कर बसाया गया है लेकिन विभाग कोलोनी में कुछ भी मूलभूत सुविधाएं सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई है उन्होंने बताया कि कोलोनी में रामनारायण बैरवा की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई जिसका अंतिम संस्कार करना ग्रामीणों के लिए चुनौती बन गया इसको लेकर लोगों ने कनिष्ठ अभियंता को सूचना दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर कोलोनी के पास ही जगह बताई.


लेकिन कुछ ग्रामीणों ने कॉलोनी के पास अंतिम संस्कार करने पर आपत्ति जताई इसके बाद कॉलोनी से दूर जाकर खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा लोगो का कहना है की बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में गाँव मे मुक्तिधाम की सुविधा का नही होना सबसे बड़ी परेशानी साबित हो रहा है कॉलोनी बसे वर्ष गुजर गए, लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने यहां सुविधाए उपलब्ध नही कराई है.


यह भी पढ़े- बाड़मेर में 19 साल के युवक को दिल दे बैठी 4 बच्चों की मां, उठाया ये बड़ा कदम कि डर के मारे भाग गया प्रेमी