Kota news: गैंगरेप के विरोध में भाजपा का सांकेतिक धरना, मासूम को दी श्रद्धांजलि
Kota today news: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी में भीलवाड़ा में हुए गैंगरेप और निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को भाजपाई सड़को पर उतर आये ओर नारेबाजी करते हुए, शहर के अंबेडकर चौराहे पर सांकेतिक धरना दिया.
Kota news: राजस्थान के कोटा जिले के रामगंजमंडी में भीलवाड़ा में हुए गैंगरेप और निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को भाजपाई सड़को पर उतर आये ओर नारेबाजी करते हुए, शहर के अंबेडकर चौराहे पर सांकेतिक धरना दिया. वहीं दरिंदो को फांसी की सजा देने की मांग की, धरने पर क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर भी धरने पर बैठे. जिन्होंने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. सभी कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनिट का मौन धारण किया.
सांकेतिक धरना नारेबाजी और न्याय की मांग करने के साथ 1 घंटे तक चला. जिसके बाद भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी सौपा. धरना प्रदर्शन के दौरान विधायक मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस ने जंगलराज मचाया हुआ है. जिसमे आयदिन महिलाओं से हिंसा,रेप और प्रताड़ना के मामले बढ़ रहे है. यहां तक कि सरकार की निष्क्रियता और उदासीनता के चलते राजस्थान रेप के मामले में पहले स्थान पर आ गया. हालत ऐसे हो गए है कि अब तो महिलाओं घर से बाहर निकलने में भी डर लगने लगा है.
यह भी पढे़- राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर एक सुर में बोले अशोक गहलोत-सचिन पायलट, सत्य की हुई जीत
दरअसल, बीते बुधवार को भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप कर उसका मर्डर कर दिया गया था. जब बेटी शाम तक घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों के साथ परिवार ने ढूंढना शुरू किया. इस दौरान रात 10 बजे गांव से 1 किलोमीटर दूर पीड़िता के पिता को खेत में कोयले की भट्ठी जलती दिखाई दी. शक होने पर वहां पहुंचे तो नाबालिग का जूता मिला. इस पर भट्ठे पर मौजूद आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मासूम का गैंगरेप कर जला दिया गया है. जिसके बाद से ही प्रदेशभर में विरोध का सिलसिला शुरू हो गया है.