Kota News: भारतीय वायु सेवा दिवस के अवसर पर आज कोटा हवाई अड्डे पर स्कूली छोटे बच्चों को एयरक्राफ्ट की प्रदर्शनी दिखाई गई. इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन शैलेंद्र पांडे ने हवा में एयरक्राफ्ट उड़ाकर बच्चों को दिखाया तो स्कूली छोटे बच्चे खूब खुश हुए और जमकर तालियां बजाई.

 

ग्रुप कैप्टन शैलेंद्र पांडे ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है इनको अभी से ही भारतीय सेवा की जानकारी देना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इंडियन एयर फोर्स में बहुत स्कोप है. कोटा से पिछले 2 साल में काफी बच्चे इंडियन एयरफोर्स जॉइन कर चुके हैं.

 

अग्नि वीर स्कीम में भी काफी बच्चों ने ज्वाइन किया है. इस अवसर पर जूनियर वारंट ऑफिसर गौरव सिंह 7 राज एयर SQN एनसीसी के अधिकारियों ने स्कूली स्टाफ और बच्चों को एयरक्राफ्ट की जानकारी दी.