कोटा: डॉन देवा गुर्जर का गाना बजाने पर हुई फायरिंग, युवक ने ली पुलिस की शरण, जानिए पूरा मामला
कोटा में सेंट्रल जेल के बाहर एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है, घटना के बाद इलाके मेंं सनसनी फैल गयी. शादी में बज रहे डोन देवा गुर्जर के गानों को लेकर विवाद शुरू हुआ था.
कोटा में कुछ दिनों पहले ०9 मार्च को एक शादी में शुरू हुआ विवाद, गोली बरी तक पहुंच गया. शादी में डॉन देवा गुर्जर के गानें बज रहे थे, जिसके विरोध में बाबू गुर्जर ने किसी युवक के साथ झगड़ा कर लिया. इसी विवाद को लेकर झगड़ा आगे बढ़ते हुए 14 मार्च को सुबह कोटा में एक युवक बोरखेड़ा इलाके से दूध बैचकर बाइक से अपने घर जा रहा था. तभी नयापुरा थाना इलाके में सेंट्रल जेल के बाहर बाबू गुर्जर और उसके साथी कन्हैया गुर्जर ने अचानक से आकर सेंट्रल जेल के बाहर पेट्रोल पंप के पास उस बाइक सवार पर फायरिंग कर दी,
फायरिंग की घटना के बाद पुरे कोटा शहर में सनसनी फैल गयी. फायरिंग में निशाना चुकने की वजह से गोली बाइक की टंकी पर जाके लगी. जिसमे बाइक सवार जैसे तैसे अपनी जान बचा कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा, गोली बाइक की टंकी पर लगने से बाइक में आग लगने की आशंका थी, लेकिन बाइक में आग नहीं लगी और पीड़ित युवक भी बाल बाल बच गया. पीड़ित युवक मौके से भाग कर सीधा नयापुरा थाने पहुँचा और पुलिस को सारा घटनाक्रम बताया.
पीड़ित युवक का नाम जीतू गुर्जर बताया गया. पीड़ित जीतू गुर्जर बोराबास का रहने वाला बताया जा रहा है, और वर्तमान में सींता, बालिता इलाके का निवसी है.
पीड़ित जीतू गुर्जर का बयान
पीड़ित ने पुलिस को सारी जानकारी देते हुए कहा की कुछ दिनों पहले एक शादी में कन्हैया गुर्जर और बाबू गुर्जर का किसी अन्य युवक से झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से इन दोनों ने पीड़ित जीतू से भी रंजिश पाल रखी थी. पीड़ित जीतू गुर्जर बोराबास का रहने वाला है.
जानकारी के मुताबिक पीड़ित जीतू गुर्जर ने बोरखेड़ा इलाके से दूध बेच कर आ रहा था. और सेंट्रल जेल रोड पर दोनों बदमाश बाबू गुर्जर व कन्हैया गुर्जर ने उसका पीछा किया. गाड़ी बाबू गुर्जर चला रहा था. कन्हैया उसके पीछे बैठा हुआ था. और बाइक के आगे एकदम से गाड़ी लगाकर मेरे ऊपर फायर किया. जिसमें गोली बाइक की टंकी पर लगी और मै सीधा घटनासथ्ल से भाग कर थाना पहुंचा.
पुलिस उप निरीक्षक का बयान
उप निरीक्षक भगवान सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. और पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नई टीमों का गठन कर रवाना कर दी है.
REPORTER- K.K. SHARMA