Kota News: पूर्व फ़ौजीयों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को दी श्रंद्धाजलि
Kota News: कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर में सोमवार को भारतीय सेना के पराक्रम के प्रतीक `विजय दिवस` मनाया गया. पूर्व सैनिकों ने शहीद पन्नालाल चौराहे पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Kota News: रामगंजमंडी(कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी शहर में सोमवार को भारतीय सेना के पराक्रम के प्रतीक "विजय दिवस" मनाया गया. पूर्व सैनिकों ने शहीद पन्नालाल चौराहे पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जिसमें एसडीएम नीता वासिटा ने शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
साथ ही 1971 की वीर गाथा भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम की संगोष्ठी की गई. इस दौरान शहर के प्रबुद्धजनों ने भारतीय सेना के शहीदों को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. सुबह 11 बजे शहर के पूर्व सैनिक ओमप्रकाश मेघवाल, लड्डू बैंसला के नेतृत्व में विजय दिवस मनाने का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शहर के पन्नालाल चौराहे पर पूर्व सैनिको,राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष पूर्व फौजी ओमप्रकाश मेघवाल ने कहा कि नई युवा पीढ़ी को भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम से प्रेरित होना चाहिए और युवाओं को देश की सुरक्षा और रक्षा में अधिक से अधिक भागीदारी निभानी चाहिए. ऐसे देशभक्ति कार्यक्रम होते रहे ताकि समाज में देश भक्ति का एक माहौल बढ़ेगा.
1971 में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिको ने भारतीय वीर सेना के सामने समर्पण किया था. इस दौरान पूर्व सैनिक ओमप्रकाश मेघवाल, पूर्व सैनिक लड्डू बैंसला, पूर्व सैनिक तेजपाल सिंह,भाजपा नेता वीरेंद्र जैनमोजूद रहे.