Kota News: डिप्टी ऑफिस के सामने करणी सेना का धरना, युवक पर चाकूबाजी की घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग
Kota latest News: कोटा में रामगंज मंडी में बीते दिनों युवक के साथ चाकूबाजी के मामले के खिलाफ राजपूत करणी सेना से मोर्चा खोला है. करणी सेना से बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया.
Kota latest News: राजस्थान के कोटा में रामगंज मंडी में बीते दिनों युवक के साथ चाकूबाजी के मामले के खिलाफ राजपूत करणी सेना से मोर्चा खोला है. करणी सेना से बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया. 30 मिनिट बाद सीआई की समझाइश के बाद राजपूत समाज बंधुओं से धरना समाप्त कर ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें- जयपुर के इन जगहों पर घूमने का करें प्लान, दिल-दिमाग को मिलेगी शांति
वहीं पुलिस ने आश्वास्त किया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएंगी. करणी सेना अध्यक्ष देवेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि 9 सितंबर को खैराबाद में करणी सेना के सदस्य लाला बना उर्फ़ टाइगर पर एक असामाजिक तत्व ने चाकुओं से हमला कर दिया.
बदमाश अलफेज से चाकुओं से तीन वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बदमाश से किसी ने सुनियोजित साजिश की गई है. घटना के बाद भी पुलिस बदमाश को हिरासत मे नहीं ले आई. इसको लेकर बुधवार को करणी सेना से जुड़े लोगों ने डिप्टी कार्यालय के सामने धरना दिया.
वहीं मांग रखी कि बदमाश के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई की जाए. साथ ही जिसने भी बदमाश से चाकू की वारदात करवाई उसकी जांच कर सख़्ती से कार्रवाई की जाए. 30 मिनिट तक धरने पर बैठे करणी सेना के सदस्यों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं सीआई रामनारायण भंवरिया ने धरने पर बैठे लोगों को कार्रवाई में आरोपी की गिरफ्तारी करने की जानकारी देते हुए धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई को लेकर आश्वास्त किया गया. वहीं करणी सेना ने सीआई को ज्ञापन देंकर धरना समाप्त किया गया. इस दौरान विक्रम सिंह भदौरिया,रघुराज सिंह हाडा,विजेंद्र सिंह, चिंटू बना, बच्चू सिंह,कुलदीप सिंह, युवराज देवड़ा, विक्रांत सिंह आदि मौजूद रहे.