Kota News: मनरेगा योजना में धांधली, फर्जी मस्ट्रोल जारी कर उठाया भुगतान
Ramganjmandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में मनरेगा योजना में धांधली कर फर्जी मस्ट्रोल जारी कर उसका भुगतान उठाया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की बात कही जा रही है.
Ramganjmandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के पंचायत समिति खैराबाद के मदनपुरा व बुधखान ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में धांधली कर फर्जी मस्ट्रोल जारी कर उसका भुगतान उठाने का मामला सामने आया है. यह मामला तब सामने आया जब इस मामले को लेकर सरपंच सचिव से बात की तो पता चला कि मनरेगाकर्मी ने बिना सरपंच सचिव का बताए मनरेगा कार्य की मस्ट्रोल जारी करवा कर, बिना कार्य हुए मस्ट्रोल को जमा करवा कर उसका भुगतान उठा लिया.
वहीं, जब इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी से पूछा तो उनका कहना है कि हमे कुछ मालूम नहीं नरेगाकर्मी ही मस्ट्रोल जारी करवाता है और वो जमा करवता है.
यह भी पढ़ेंः एक चुटकी हल्दी से आ जाएगा निखार, सब देखते रह जाएंगे चेहरा
मदनपूरा ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता धाकड़ का कहना है कि मस्ट्रोल जारी हुए है, इसके हमे कोई जानकारी नहीं दी और जो नाम मस्ट्रोल में दिए हैं वो भी फर्जी हैं. उन्होंने कहा है कि हमने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है. मैं खुद चाहती हूं अधिकारी तुरंत ऐसे मामले में कार्यवाही कर भष्ट मनरेगा कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें.
वहीं, जब इस मामले में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी मनोरम का कहना है कि हमारे पास सरपंच सचिव के साइन हुए मस्ट्रोल आई है. हमने उसी आधार पर मस्ट्रोल जमा कर भुगतान किया है. अगर मस्ट्रोल फर्जी तरीके से जमा हुई है, तो इस को लेकर उचित कार्यवाही करेंगे.
यह भी पढ़ेंः Dabur Honey : जिसे सेहतमंद समझ रहे थे वो शहद लैब टेस्ट में फेल
खैराबाद पंचायत समिति में पूर्व में मनरेगा योजना में इंक रिमोह पैन सामने आया था, जिससे मस्ट्रोल में स्याही को मिटाकर दुबारा से मस्ट्रोल भरी जा रही थी. उस मामले में भी अभी तक पंचायत समिति खैराबाद ने कोई कार्यवाही नहीं की. साथ हीं, सभी ग्राम पंचायतों को नोटिस भी जारी किए थे, जिनका जवाब एक सप्ताह में देना था. फिर भी आज तक किसी ग्राम पंचायत ने जवाब-तलब नहीं किया, जिससे लगता है कि भष्टाचार की मूल जड़ पंचायत समिति खैराबाद ही ,जो अपने अधिकारों का बचाव कर रही है.
Reporter- KK Sharma