Kota News: रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के सुकेत रोड़ पर एक कार हादसे का शिकार हो गई. कार को सुकेत थाने का पुलिस जवान डोरी सिंह चला रहे थे, जो बाल बाल बच गए. हालांकि दुर्घटना में कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. दुर्घटना सुबह 11 बजे फॉर लेन ओवरब्रिज के नजदीक घटित हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं ओर ट्रक और ट्रक चालक को हिरासत में लिया. वहीं ट्रक को थाने में खड़ा करवाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रामगंजमंडी की ओर से आ रहा कोटा स्टोन से भरा एक ट्रक कार के आगे चल रहा था. दोनों तेज गति से थे.


इतने में अचानक ट्रक चालक ने ट्रक के ब्रेक लगा दिए. इस दौरान पीछे से आई कार ट्रक में पीछे से घुस गई. ट्रक चालक को फेक्ट्री में कोटा स्टोन खाली करना था, तो उसने बिना पीछे देखे ट्रक को फेक्ट्री की और घुमा दिया. ट्रक के पीछे फसी कार को घसीटता हुआ फेक्ट्री के कच्चे रास्ते तक ले गया. लोगों के चिल्लाने पर ट्रक चालक ने ट्रक को रोका. इसके बाद कॉन्स्टेबल को कार से बाहर निकाला.


कॉन्स्टेबल डोरी सिंह ने बताया कि रामगंजमंडी से सुकेत थाने जा रहा था. इसी बीच ट्रक चालक ने अचानक ट्रक के ब्रेक लगा दिए, जिससे कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर ट्रक में अटक गई. ट्रक करीब 50 फिट दूर तक घसीटता हुआ आगे लेकर चला गया.