Kota news: मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं का विरोध, जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Kota news: मणिपुर में हो रहे हिंसक घटनाओं के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को सर्किट हाउस से जिला कलेक्टर तक पैदल मार्च निकालकर जिला कलेक्टर के बाहर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया.
Kota news: मणिपुर में हो रहे हिंसक घटनाओं के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुधवार को सर्किट हाउस से जिला कलेक्टर तक पैदल मार्च निकालकर जिला कलेक्टर के बाहर जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया बाद में जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मणिपुर में हुई हिंसक घटना ने पूरी दुनिया में भारत को शर्मसार किया है.
मणिपुर की सरकार वहां पर हो रही घटनाओं को रोक पाने में असफल हो रही है लोग महिलाओं बच्चों पर अत्याचार कर रहे हैं और उनकी निर्मम हत्या कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार व स्थानीय सरकार द्वारा आज तक कोई बड़ा कदम नहीं उठाया आज उनके द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मणिपुर में सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है.
कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी , खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, कांग्रेस पीसीसी सचिव अमित धारीवाल, देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि मणिपुर की घटना को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार चुप क्यों है मणिपुर में महिलाओं से अत्याचार हो रहे हैं लेकिन कोई बड़ा नेता वहां जाकर लोगों के हाल नहीं जान रहे.
पुलिस के सामने ही महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं दुष्कर्म हो रहे हैं केंद्र सरकार चुपचाप पूरी घटना,को देख रही हे. आज उनके द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से मांग की है कि मणिपुर में सरकार को बस काटकर के राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए ताकि महिलाओं को उन पर हो रहे अत्याचारों से निजात मिल सके.