Rajasthan News: कोटा जिले में गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब में गुरुवार सुबह 8 बजे से दरबार साहिब की पहली मंजिल की छत डालने के लिए सिख समाज उमड़ पड़ा. कार सेवा सिख धर्म की पवित्र अरदास साध संगत के सहयोग से किया गया. सुबह 8 बजे से छत डालने का काम  शुरू हुआ और शाम 6:30 बजे पूरा हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: बच गई राजस्थान के लाखों लोगों की नौकरी, नहीं बंद होगी 23 हजार खदानें



कोटा सेंट्रल गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तरूमीत सिंह बेदी, गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब के मुख्य जत्थेदार संत बाबा लक्खा सिंह और जत्थेदार बाबा बलविंदर सिंह ने सुबह से शाम तक संगत के साथ मिलकर सेवा संपूर्ण करवाई. इसके साथ ही आरसीसी के 38 बड़े बीम और 8460 फीट की विशाल छत डालने का काम पूरा कर लिया गया.



गुरुद्वारा अगमगढ़ साहिब में पिछले 3 महीनों से नए दरबार साहिब की कार सेवा में कोटा व हाड़ौती के अलावा गुरु नानक नाम लेवा संगत एवं पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की संगत ने उत्साह से सहायाता किया. दरबार साहिब की पहली छत की कार सेवा करके सारे संगत बहुत उत्साहित थी.



साथ ही गुरु का अटूट लंगर चलता रहा. दरबार साहिब मंजिल की ऊंचाई 90 फीट तक रहेगी. इसके साथ ही कलात्मक मीनाकारी के कार्य सुंदर बुर्जों से दरबार साहिब सजाया जाएगा. दरबार साहिब की कार सेवा में हजारों गुरुनानक नाम लेवा संगत ने अपने परिवार के साथ भाग लिया.



यह भी पढ़ें- Jhalawar News: सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को मिनी ट्रक ने रौंदा, हादसे में एक...